पाली के सुमेरपुर से जाखोड़ा तक सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन

पाली के सुमेरपुर से जाखोड़ा तक सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन

जयपुर। अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई पाली जिले की सुमेरपुर से जखोड़ा रोड के निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने किया। 

जाखोड़ा के अनोप स्वामी मंदिर के पास हुए भूमि पूजन समारोह में संबोधित करते हुए कुमावत ने कहा कि इस 3 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत आएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्धारा बनने वाली यह सड़क 7 मीटर चौड़ी और डबल रोड बनेगी। सुमेरपुर से फालना जाने वाली मुख्य  सड़क है। 

उन्होंने कहा कि सुमेरपुर विधानसभा में अनेक सड़कें स्वीकृत करवाई है। लगभग सब जगह काम शुरू करवा दिया है। कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए प्रगतिशील है और हरसंभव विकास कार्य करवाया जाएगा। पिछली सरकार में सड़कों के नाम से कोई स्वीकृती जारी नहीं होने से क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल हो गया था जिससे स्थिति और विकट हुई थी। वर्तमान सरकार ने आते ही इनको सेक्शन जारी करवाई और इनका कार्य शुरू करवाने का काम किया है। 

कार्यक्रम में पाली सरस डेयरी के अध्यक्ष प्रताप सिंह बिठिया, सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार