अंबेडकर जिंदा होते, तो गोली मार देता: दलित नेता हमारा प्रसाद 

अंबेडकर जिंदा होते, तो गोली मार देता: दलित नेता हमारा प्रसाद 

नई दिल्ली। तेलंगाना में एक दलित नेता ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। नेता ने कहा कि अगर ‘अंबेडकर जिंदा होते तो मैं गोड़से बन जाता और गांधी की तरह मार देता गोली मार देता। दलित नेता के बिगड़े बोल पर पुलिस ने भी एक्शन लिया है और गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में आरोपी ने अंबेडकर की किताब लेकर यह टिप्पणी की है। आरोपी ने डॉ. अंबेडकर पर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

 वायरल हो रहा हमारा प्रसाद के बयान का वीडियो

जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय दलित सेना के संस्थापक कहे जाने वाले दलित नेता हमारा प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर डॉ. अंबेडकर आज जिंदा होते तो वह उन्हें ठीक उसी तरह गोली मार देता, जैसे गोडसे ने गांधी जी को मारा था। हमारा प्रसाद के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी दलित नेता को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में हमारा प्रसाद ने अंबेडकर की किताब ‘रीड्ल्स इन हिंदुइज्म’लेकर यह टिप्पणी की है। आरोपी ने डॉ. अंबेडकर पर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।
तेलंगाना के बहुजन समाज पार्टी के नेता आरएस प्रवीण कुमार ने इस वीडियो को साझा करते हुए आरोपी हमारा प्रसाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने हमारा प्रसाद के खिलाफ धारा आीपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट