उज्जैन के दांडी आश्रम में 2 नाबालिग से अनैतिक कृत्य, आचार्य गिरफ्तार, शिक्षक फरार
brijesh parmar
उज्जैन। बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम में सनातन की शिक्षा प्राप्त करने अपना घर छोडकर आए 3 नाबालिगों के साथ यहीं के दो आचार्यों ने अनैतिक कृत्य किया है। महाकाल थाना पुलिस ने तीनों नाबालिगों की अलग-अलग तीन एफआईआर दर्ज की है। मामले के आरोपी शिक्षक अजय फरार है आचार्य राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पास्को एक्ट एवं भादवि की धारा 377 में प्रकरण दर्ज किया है।
महाकाल अनुभाग के सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि महाकाल थाना अंतर्गत बडनगर रोड पर दांडी आश्रम है। यह आश्रम मध्यप्रदेश संस्कृत बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। आश्रम में रहकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नाबालिक बच्चे पंडिताई की शिक्षा प्राप्त करते हैं। पिछले दिनों देवास, ब्यावरा और गरोठ के तीन नाबालिगों ने अपने साथ आश्रम के आचार्य और शिक्षक द्वारा अनैतिक तरीके से अप्राकृतिक कृत्य आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच करते हुए मामले में तीनों नाबालिगों की शिकायत पर आश्रम के आचार्य अजय निवासी आष्टा और शिक्षक राहुल निवासी हासमपुरा के खिलाफ पास्को एक्ट के साथ ही भादवि की धारा 377 में प्रकरण दर्ज कर शिक्षक राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को तीनों नाबालिगों के साथ ही पकडे गए शिक्षक राहुल का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है। इसके साथ ही तीनों नाबालिगों के कथन धारा 164 में न्यायालय में करवाए गए हैं। आश्रम संचालक का नाम गजानन महाराज है उनका कहना है कि जिस दौरान की यह घटना सामने आ रही है उस समय वे नवदुर्गा चल रही थी और वे शहर से बाहर यज्ञ में गए थे । आश्रम का संचालन आचार्य एवं शिक्षक ही कर रहे थे। आश्रम में करीब 28 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।