4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंची भारत की अर्थव्‍यवस्‍था

4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंची भारत की अर्थव्‍यवस्‍था

नई दिल्ली, भारत की अर्थव्‍यवस्‍था में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई। पहली बार भारत की इकोनॉमी 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच चुकी है और इसके साथ ही यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश बनने के बेहद करीब पहुंच चुका है। भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी हासिल करने की दिशा में यह एक बड़ी बढ़ोतरी है। 

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जताई थी संभावना

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान भारत की जीडीपी में 7.8 फीसदी की ग्रोथ हुई थी। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर भरोसा जताया था। शक्तिकांत दास ने 31 अक्‍टूबर को अपने एक बयान में कहा था कि आर्थिक गतिविधयों को देखते हुए कुछ शुरुआती आंकड़ें सामने आए हैं, जिससे मुझे उम्‍मीद है कि नंवबर के अंत में दूसरी तिमाही के दौरान आने वाले GDP के आंकड़े चौंकाने वाले होंगे। 

पहली बार 4 ट्रिलियन के आंकड़े के पार निकल गया

जीडीपी लाइव के आंकडे़ को देखें तो पता चलता है कि भारत ने 18 नवंबर की देर रात को ही यह मुकाम हासिल कर लिया था और पहली बार 4 ट्रिलियन के आंकड़े के पार निकल गया। हालांकि अभी भी भारत चौथे पायदान से दूर है। अभी दुनिया की चौथी अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश जर्मनी है और भारत और इसके बीच का फासला बेहद कम हो चुका है। 

अमेरिका अभी पहले नंबर पर

भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश है। वहीं अमेरिका अभी पहले नंबर पर है, जिसकी अर्थव्‍यवस्‍था की साइज 26.7 ट्रिलियन डॉलर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर चीन है और इसकी अर्थव्‍यवस्‍था का आकार 19.24 ट्रिलियन डॉलर है। तीसरे नंबर पर जापान 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ मौजूद है। जर्मनी इस मामले में चौथे नंबर पर है और इसकी अर्थव्‍यस्‍था 4.28 ट्रिलियन डॉलर है। 

2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था का लक्ष्‍य 

केंद्र सरकार का अब अगला लक्ष्‍य 2025 तक देश की अर्थव्‍यवस्‍था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना है। सएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था साल 2030 तक जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश बन जाएगा और इसके साथ ही एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश बन जाएगा।  

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट