दो साल में सिक्स लेन होगा इंदौर-उज्जैन हाईवे, 735 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट
भोपाल। इंदौर-उज्जैन के बीच मौजूदा फोर लेन रोड को सिक्स लेन में बदलने के लिए ठेकेदार कंपनी की तलाश शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने इस काम के लिए टेंडर बुला लिए हैं। इस स्टेट हाईवे की लंबाई 46.47 किलोमीटर है। जो कंपनी इसके निर्माण का ठेका लेगी, उसे दो साल में सिक्स लेन हाईवे बनाकर तैयार करना होगा।
सिंहस्थ के दौरान मिलेगा फायदा
इसके निर्माण की लागत 735.36 करोड़ रुपए आंकी गई है। उज्जैन हाईवे चौड़ा होने का फायदा राजस्थान आने-जाने वाले लोगों के अलावा खासतौर पर सिंहस्थ के दौरान मिलेगा। सिंहस्थ में आने वाले कई लोग इंदौर होकर गुजरते हैं। महाकाल दर्शन के अलावा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने वाले लोगों को भी इंदौर होकर ही आना-जाना पड़ता है। यही वजह है कि इंदौर-उज्जैन हाईवे पर वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ जाता है और सिंहस्थ के दौरान बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस हाईवे को सर्वोच्च प्राथमिकता से चौड़ा करवाना चाहते हैं। इसका निर्माण इंदौर के अरबिंदो अस्पताल से उज्जैन के हरिफाटक तक किया जाना है। दावा किया जा रहा है कि सिक्स लेन बनने से दोनों शहरों का सफर एक घंटे से भी कम समय में पूरा हो सकेगा। अभी प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण होना बाकी है। 15 अप्रैल तक कांट्रेक्टर कंपनियां इस काम के लिए टेंडर फॉर्म खरीद सकती हैं।