महंगाई राहत कैम्प: हर वर्ग को मिल रही महंगाई से राहत, चेहरों पर लौट रही खुशी

महंगाई राहत कैम्प: हर वर्ग को मिल रही महंगाई से राहत, चेहरों पर लौट रही खुशी

जयपुर। प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प हर वर्ग के लिए महंगाई की गर्मी में राहत की बौछारें लेकर आए हैं। महज 500 रुपए में गैस सिलेण्डर,100 यूनिट फ्री बिजली और अन्नपूर्णा फूड पैकेट जैसी योजनाओं से आमजन को महंगाई के खिलाफ लड़ने में मदद मिल रही है। वहीं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना असहायों का सहारा बन रही हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना और मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा जैसी योजनाओं से किसानों-पशुपालकों को सहारा मिल रहा है। कैम्पों में मिल रहे अन्य योजनाओं के लाभ से भी आमजन को सम्बल मिल रहा है। प्रदेश भर से सामने आ रही कहानियां जाहिर कर रही हैं कि हर वर्ग इन योजनाओं से लाभान्वित होकर राहत महसूस कर रहा है। 

शफी मोहम्मद के घर आई खुशियां—  

जैसलमेर की रिदवा ग्राम पंचायत निवासी शफी मोहम्मद की जागरूकता उनके जीवन में परिवर्तन लाने वाली सिद्ध हुई। शफी मोहम्मद खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, मगर बढ़ती महंगाई के कारण खर्चों की पूर्ति मुश्किल से ही हो पाती है। गांव में कैम्प के आयोजन की जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल वहां पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाया और राज्य सरकार की 6 योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किए।  शफी के परिवार को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना  एवं मुख्यमंत्री चिंरजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला। उन्होंने योजनाओं के लाभ के लिए सरकार का तहेदिल से आभार व्यक्त किया और कहा “म्हारे जेड़ै गरीब किसान ने इण योजनावां सुं बहोत बडी राहत मिली हैं।”

माधुसिंह ने मन से जताया आभार—

जैसलमेर की रिदवा ग्राम पंचायत के ही पशुपालक माधुसिंह की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। पशुपालन के जरिये गृहस्थी की गाड़ी खींचने वाले माधुसिंह की आमदनी भी खर्चों के मुकाबले कम रह जाती है। पिछले दिनों आई लम्पी महामारी ने प्रदेश के पशुपालकों के लिए मुश्किल हालात खड़े कर दिए थे, मगर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने संवेदनशील निर्णय करते हुए 40 हजार से ज्यादा पशुपालकों के खाते में लम्पी आर्थिक सहायता के रूप में करीब 175 करोड़ रूपये हस्तांतरित किये। यही नहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के अंतर्गत दो दुधारू पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रूपये के बीमा का भी प्रावधान कर दिया। माधुसिंह को रजिस्ट्रेशन के पश्चात कामधेनु पशु बीमा योजना के अलावा 100 यूनिट तक फ्री बिजली, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 25 लाख के स्वास्थ्य बीमा तथा 10 लाख के दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिला। योजनाओं का लाभ पाकर माधुसिंह ने गद्गद हृदय से राज्य सरकार का आभार जताया।  

राहत पाकर खुशी से झूमी अच्छिणी बाई— 
भीलवाड़ा जिले की कोशीथल ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में अच्छिणी बाई को 8 योजनाओं के गारंटी कार्ड मिले। एक साथ इतनी सारी योजनाओं का लाभ पाकर अच्छिणी बाई खुशी से झूम उठी। उन्हें इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला। राहत पाकर खुश अच्छिणी बाई ने कहा कि राज्य सरकार ने हम गरीबों को महंगाई की चिंता से मुक्त होकर जीने की वजह दी है। साथ ही, परिवार की आय में बढ़ोतरी करने के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाये हैं। 
 
सीता बाई को 7 योजनाओं का सहारा—
झालावाड़ जिले की घटोद ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में सीता बाई को राज्य सरकार द्वारा संचालित 7 योजनाओं का लाभ मिला। आर्थिक तंगी से जूझ रही सीता बाई को जब इन योजनाओं में लाभ के गारंटी कार्ड सौंपे गए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए महंगाई से राहत देने वाली योजनाएं चलाकर राज्य सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। अब उन्हें महज 500 रुपए में गैस सिलेण्डर मिल जाएगा। साथ ही, निःशुल्क राशन किट, 100 यूनिट तक फ्री बिजली, 125 दिवस रोजगार और सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने से आर्थिक सम्बल मिलेगा, जिससे घर चलाना आसान होगा। वहीं, 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलने से अब वे उपचार और अनहोनी की चिन्ता से भी मुक्त हो गई हैं। 
 
गारंटी कार्ड पाकर  मुस्कुराई अंजू—
धौलपुर जिले के कंचनपुर निवासी अंजू देवी को कैंप में एक साथ 6 योजनाओं का लाभ मिला। एक ही छत के नीचे इतनी सारी योजनाओं में पंजीकरण होना उनके लिए किसी सुखद आश्चर्य से कम नहीं है। महंगाई की मार झेल रही अंजू देवी के चेहरे पर अब मुस्कुराहट है। वे कहती हैं कि अधिक महंगाई के कारण जीवनयापन में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे हो गया। कैंप में उन्हें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का फायदा मिला, जिससे उनके परिवार का जीवन आसान होगा। साथ ही, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलने से वे अपने स्वास्थ्य और इलाज सम्बन्धी चिन्ताओं से भी मुक्त हो गई हैं।

शिवदत्त को मिला 7 योजनाओं से सम्बल—
श्रीगंगानगर जिले की पदमपुर तहसील कार्यालय में आयोजित कैंप में 54 एलएनपी निवासी शिवदत्त ने अपना पंजीयन करवाया तो उन्हें 7 योजनाओं का लाभ मिला। जब शिविर प्रभारी ने उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के गारंटी कार्ड सौंपे तो खुशी से चेहरा दमक उठा। विशेष तौर पर शिवदत्त ने अपनी माता की वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब बढ़ी हुई पेंशन मिलने से उनकी वृद्ध माता की देखभाल अच्छी तरह से हो सकेगी। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट