राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में आयोजित हुए ब्लड डोनेशन कैम्प

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में आयोजित हुए ब्लड डोनेशन कैम्प

जयपुर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को प्रदेश में राज्य स्तर के अलावा पुलिस रेंज, पुलिस जिला और पुलिस यूनिट्स के स्तर पर ब्लड डोनेशन कैम्पों का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान पुलिस के अधिकारियों से लेकर जवानों तक कुल 1926 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी भागीदारी निभाई। इसके अलावा राज्य स्तर पर राजस्थान पुलिस अकादमी आरपी में आयोजित रक्तदान शिविर में डीजीपी (इंटेलिजेंस) श्री संजय अग्रवाल एवं भाजपा साइबर अपराध एवं डीजीपी, एससीआरबी एवं साइबर अपराध श्री हेमंत प्रियदर्शी सहित 163 अधिकारियों एवं जवानों ने भी रक्तदान किया। इस प्रकार पूरे प्रदेश में 2000 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान किया। बीकानेर और बालोतरा जिले में गुरुवार को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक श्री उत्कल रंजन साहू ने बताया कि रक्तदान शिविरों में पुलिस के 1555 व आरएसी के 105 एवं पुलिस ट्रेनिंग संस्थानों में कार्यरत 266 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया।  

रेंज वाइज रक्तदान 

जयपुर आयुक्तालय में 165 यूनिट जयपुर रेंज में 275, जोधपुर आयुक्तालय में 76, जोधपुर रेंज में 39, सीकर रेंज में 170, कोटा रेंज में 242, पाली रेंज में 140, बीकानेर रेंज में 143, उदयपुर रेंज में 266, बांसवाड़ा रेंज में 114, अजमेर रेंज में 209 और भरतपुर रेंज में 87 यूनिट कुल 1926 यूनिट ब्लड का संकलन किया गया।

जिले वाइज रक्तदान 

डीजीपी श्री साहू ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय में 165 यूनिट, जयपुर रेंज के जयपुर ग्रामीण जिले में 31, अलवर में 30, दौसा में 35, कोटपूतली-बहरोड में 133 व भिवाड़ी में 46 यूनिट, जोधपुर आयुक्तालय में 76 यूनिट जोधपुर रेंज के जैसलमेर में 22 व बाड़मेर में 17 यूनिट, सीकर रेंज के सीकर जिले में 38, झुंझुनू में 34, चूरू में 19 व नीम का थाना में 70 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया। 

 इसी प्रकार कोटा रेंज के कोटा शहर में 152, ग्रामीण में 42, बूंदी में 23, बारां में 8 एवं झालावाड़ में 17 यूनिट, पाली रेंज के पाली जिले में 37, जालौर में 36, सांचौर में 23 व सिरोही में 44 यूनिट, बीकानेर रेंज के श्रीगंगानगर जिले में 52, हनुमानगढ़ में 16 एवं अनूपगढ़ में 75 यूनिट ब्लड संकलित किया गया।

 डीजीपी ने बताया कि इसी क्रम में बांसवाड़ा रेंज के बांसवाड़ा जिले में 55, डूंगरपुर में 28 व प्रतापगढ़ में 31, अजमेर रेंज के अजमेर जिले में 42, ब्यावर में 33, केकड़ी में 52, टोंक में 50 व नागौर में 32 यूनिट तथा भरतपुर रेंज के भरतपुर जिले में 26 व करौली में 61 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया।

रक्तदान करने वाले अधिकारियों और जवानों की हौसला अफजाई करते हुए महानिदेशक श्री साहू द्वारा इस नेक कार्य में आगे आने के लिए उनकी सराहना की और आगे भी ऐसे ही रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट