अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस आधी आबादी को मिल रहा पूरा स्वास्थ्य: महिला एवं बाल विकास मंत्री
जयपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश की अध्यक्षता में शनिवार को झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित महिला अधिकारिता निदेशालय में अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित श्री जवाहर लाल नेहरु की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर, श्रद्धांजलि व्यक्त की।
इस अवसर पर श्रीमती भूपेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हमारी सरकार का विजन है कि राज्य की आधी आबादी को पूरा स्वास्थ्य मिले इसके लिए योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आईएम शक्ति उड़ान योजना भी इसी उद्देश्य को पूरा किया जाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना में लगभग डेढ़ करोड़ महिलाओं एवं किशोरियों को प्रतिमाह 12 नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए जा रहे हैं और इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि पारम्परिक रूप से महिलाएं घूँघट में रहती हैं और वे माहवारी से जुड़ी समस्याओं को सबके सामने कहने में बहुत संकोच करती हैं।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में घूँघट प्रथा के उन्मूलन के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं, इसी प्रकार माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी समस्याओं पर महिलाएं संकोच न करें और वे खुलकट बोले इस हेतु चुप्पी तोड़ो अभियान चलाया गया है।
महिला और किशोरियों में सुरक्षित माहवारी प्रबंधन के बारे मे जानकारी देने के उद्देश्य से हर साल 28 मई को अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि उक्त प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। राज्य की सभी महिलाएँ चाहे वो किसी भी वर्ग की हो या किसी क्षेत्र की हों उनमें आत्मविश्वास आया है और वे अपनी चुप्पी तोड़ माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित समस्याओं पर बात कर रही हैं।
इस अवसर पर निदेशालय महिला अधिकारिता की आयुक्त श्रीमती पुष्पा सत्यानी ने राज्य में सभी जिला मुख्यालयों और ब्लॉक स्तर पर माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर अलग अलग गतिविधियां आयोजित किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों और ब्लॉक स्तर पर जाजम बैठक, आँगनबाड़ी केंद्रों पर माहवारी सबंधित भ्रांतियों पर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से खेल, यूएनएफपीए के सहयोग से बनाई गई माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन पर लघु फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही उन्होंने स्कूलों में माहवारी संबंधित रोल प्ले / अन्य आई.ई.सी द्वारा माहवारी प्रबंधन पर जागरूकता के लिए कार्यक्रम के बारे मे भी जानकारी दी।
इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया शर्मा ने बताया कि माहवारी क्यों होती हैं और इस दौरान महिलाओं एवं किशोरियों द्वारा कौनसी सावधानियां बरती जाए।
कार्यक्रम मे यूएनएफपीए के सहयोग से बनाई गई माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन पर आधारित लघु फिल्म, उड़ान योजना की जागरूकता पर पोस्टर जिसमें प्रदेश की हर महिला और किशोरी को प्रतिमाह 12 सैनेटरी नैपकिंस मिलने का प्रावधान है और उड़ान हेल्पलाईन नंबर ( 0141-2716429 / 9460568598-जो कार्यालय समय पर कार्यरत होगा ) पर पोस्टर का विमोचन किया गया ।
इस कार्यक्रम मे श्री दिपेश गुप्ता, स्टेट हेड, यूएनएफपीए, श्रीमती शिल्पा सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर , श्रीमती निशा सिद्धू, सदस्य, राज्य स्तरीय इस्टेयरिंग कमेटी, श्री सुनील शेखर शर्मा, प्रोजेक्ट लीड, एजुकेट गर्ल्स , जयपुर जिले के ब्लॉक सुपरवाइज़र उपस्थित थे।