गाजा में इजरायल ने सीक्रेट ऑपरेशन कर हमास से महिला सैनिकों को कराया आजाद

गाजा में इजरायल ने सीक्रेट ऑपरेशन कर हमास से महिला सैनिकों को कराया आजाद

तेल अवीव, गाजा में हमास के ठिकानों पर इजरायली बमबारी जारी है। इजरायली एयरफोर्स के बाद अब ग्राउंड फोर्सेस ने भी एक्शन शुरू कर दिया है। इजरायली ग्राउंड ऑपरेशन का मकसद हमास को पूरी तरह से तबाह करना और बंधकों को आजाद कराना है।   
इसी बीच इजरायली सुरक्षाबलों ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर को बंधक बनाई गई महिला सैनिक को सोमवार को आजाद करा लिया। IDF के मुताबिक, गाजा पट्टी में रातभर चले सीक्रेट ऑपरेशन के बाद हमास के चुंगल से महिला सैनिक को छुड़ाया गया। 
इजरायल रक्षा बलों और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि महिला सैनिक ओरी मेगिडिश ठीक हैं और उन्हें उनके परिवार से मिला दिया गया। IDF ने बताया कि इजरायली सेना के ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान बचाया गया। 
मेगिडिश एक ऑब्जरवेशन सैनिक थीं, हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल के ओज बेस में हमले के बाद उन्हें बंधक बना लिया था। हालांकि, शिन बेट और आईडीएफ ने उनके रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। इजरायली सेना का मानना है कि इस तरह के ऑपरेशन की जानकारी देने से भविष्य के ऑपरेशन्स प्रभावित हो सकते हैं। 

अबतक 8 हजार से ज्यादा की मौत 
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल में कत्लेआम मचाया था। इन हमलों में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा हमास के लड़ाकों ने कम से कम 243 नागरिकों को बंधक बना लिया था और इन्हें गाजा ले जाया गया था। इनमें से चार को हमास ने रिहा कर दिया है। 
इजरायली सेना ने अपने सैनिक को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन की योजना कई दिन पहले बनाई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान हमास और इजरायली सैनिकों के बीच मुठभेड़ भी हुई। हालांकि, इस दौरान किसी भी इजरायली सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचा है। 
मेगिडिश की रिहाई की खबर के बाद उनके शहर किर्यत गत में जश्न मनाया गया। वीडियो में उनके परिवार को घर पर जश्न मनाते और समर्थकों को इमारत के बाहर इकट्ठा होते दिख रहे हैं। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने सोमवार शाम कहा, मैं बंधकों और उनके परिवारों को एक संदेश देना चाहता हूं, हम - आईडीएफ और शिन बेट का सभी बंधकों को घर लौटाना हमारा नैतिक दायित्व है। 
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आईडीएफ और शिन बेट को बधाई दी। उन्होंने कहा, यह ऑपरेशन सभी बंधकों को घर लाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नेतन्याहू ने हमास लड़ाकों को राक्षस बताया, उन्होंने कहा कि इजरायल उनका पीछा करना जारी रखेगा। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट