सीरिया पर इजराइल की एयरस्ट्राइक, पहली बार रिहायशी इलाके में दागी मिसाइल, 15 की मौत

सीरिया पर इजराइल की एयरस्ट्राइक, पहली बार रिहायशी इलाके में दागी मिसाइल, 15 की मौत

तेल अवीव/दमिश्क, इजराइल ने रविवार सुबह सीरिया की राजधानी दमिश्क में मिसाइल दागी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, एक बिल्डिंग पर हुए इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। कई लोग जख्मी हुए हैं। ये हमला काफर सोउसे में हुआ। इस इलाके में सीरिया की सिक्योरिटी एजेंसी, इंटेलीजेंस हेडक्वॉर्टर और सीनियर अधिकारियों के घर हैं।
सीरिया की डिफेंस मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि इजरायल ने गोलन हाइट्स की तरफ से दमिश्क और इसके आसपास के इलाकों में रिहायशी सहित कई दूसरे क्षेत्रों पर हवाई हमला किया। इससे पहले इजराइल ने कई बार दमिश्क के आसपास के क्षेत्रों को टारगेट किया है लेकिन पहली बार उसने रिहायशी इलाके को निशाना बनाया है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ये हमला मिसफायर्ड सीरियन एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल से किया गया था। नियमों के मुताबिक, इजराइली सेना सीरिया में स्ट्राइक्स पर कोई टिप्पणी नहीं करती हैं, लेकिन पिछले 10 सालों में सीरिया में अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रहे ईरानी-समर्थित ग्रुप के खिलाफ इजराइल ने कई एयरस्ट्राइक की हैं।

इजराइल को ईरानी घुसपैठ का डर
इजराइल डिफेंस फोर्सेज के मुताबिक, वो उन जगहों पर हमला करते हैं जहां बड़ी मात्रा में इन ग्रुप्स के हथियार रखे होते हैं। इन ग्रुप्स में लेबनान का हिज्बुल्लाह आतंकवादी संगठन प्रमुख तौर पर शामिल है। इजराइल के हवाई हमलों ने कई बार सीरिया के एयर-डिफेंस सिस्टम को टारगेट किया है। दरअसल, इजराइल को अपनी उत्तरी सीमा पर ईरानी घुसपैठ का डर बना रहता है और इसके चलते वो ईरानी बेस और लेबनानी आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला करता रहता है।

पिछले साल एयरपोर्ट पर की थी स्ट्राइक
पिछले साल अगस्त में भी इजराइल ने एक हमले में सीरिया के 2 एयरपोट्र्स को निशाना बनाया था। इसमें 6 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई थी, वहीं 2 विदेशी लड़ाके भी मारे गए थे। इजराइली की ओर से टी-4 सैन्य एयरबेस पर मिसाइल दागी गईं थीं

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट