जेएसडब्ल्यू ग्रुप मप्र में करेगा 3,200 करोड़ का निवेश 

जेएसडब्ल्यू ग्रुप मप्र में करेगा 3,200 करोड़ का निवेश 

भोपाल। जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने मध्य प्रदेश में नए सीमेंट संयंत्र की स्थापना के साथ 3200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। कंपनी ने घोषणा की कि एकीकृत ग्रीनफील्ड सीमेंट निर्माण सुविधा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में एक स्प्लिट ग्राइंडिंग इकाई की स्थापना भी की जाएगी। कंपनी के अनुसार सम्मिलित रूप से इन दोनों इकाइयों की सीमेंट उत्पादन क्षमता 5 एमटीपीए होगी।

प्रस्ताव को प्रदेश सरकार को दिया

निवेश के इस प्रस्ताव को प्रदेश सरकार को दे दिया गया है। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश में सीमेंट की पूरी एकीकृत इकाई लगाई जा रही है। इसमें 2.5 एमटीपीए क्लिंकर क्षमता, 2.5 एमटीपीए ग्राइंडिंग क्षमता, और 15 मेगावाट की क्षमता वाले वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम वाला पूरा एक प्लांट होगा। सीमेंट प्लांट के साथ उद्योग समूह ने आधुनिक सुविधाओं वाली आवासीय कालोनी के निर्माण की योजना भी प्रदेश में घोषित कर दी है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल ग्राइंडिंग इकाई की स्थापना की जाएगी। बुधवार को इंदौर में कंपनी की ओर से निवेश की योजना की घोषणा की गई।

स्प्रिंगवे माइनिंग में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी

कंपनी के अनुसार बीते दिनों की जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड से जुड़े स्प्रिंगवे माइनिंग में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है। इस अधिग्रहण से जेएसडब्ल्यू को 106 मिलियन टन का चूना पत्थर का एक बड़ा भंडार उपलब्ध हो गया है। इसके साथ इसमें 2065 तक के लिए वैध खनन पट्टा भी शामिल है। चूना पत्थर की खदान मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित है जो लगभग 500 हेक्टेयर जमीन पर फैली हुई है। कंपनी ने खनन गतिविधियों के लिए अधिकांश विनियामक अनुमोदन प्राप्त कर लिए हैं। सीमेंट प्लांट की स्थापना भी पन्ना जिले के पास ही की जाएगी। इसके पास ही कंपनी प्लांट व आवासीय कालोनी समेत अन्य सुविधाएं विकसित करेगा। इस समूह का यह पहला प्लांट प्रदेश में होगा।

इसे भी देखें

शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराएगी तीर्थ यात्रा

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट