अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर झुंझुनूं में शुरू हुई जंगल सफारी
जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर झुंझुनूं के बीड़ कंजर्वेशन रिजर्व में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी शुरू की गई है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र ओला ने सोमवार को जंगल सफारी का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर श्री ओला ने बजट 2023—24 घोषणा का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा वन एवं वन्य जीव संरक्षण के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में लवकुश वाटिकाएं विकसित की जा रही है। इस दौरान उन्होंने कन्जर्वेशन रिजर्व क्षेत्र के ईको ट्रेल, वनरक्षक चौकी, साइनबोर्ड, वाटरहॉल्स का अवलोकन किया एवं जैव संरक्षण के लिए किए जा रहे पौधारोपण, झौम्पा निर्माण, ब्लैक बक व चिंकारा रिलोकेशन के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर जिले में वन व वन्य जीव संरक्षण, वन विकास एवं पौधारोपण के उल्लेखनीय कार्यों के लिए विभिन्न 10 संस्थाओं व व्यक्तियों को प्रशस्तिपत्र व सम्मान राशि से सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।