कमलनाथ जी, जनता जवाब चाहती, देना पड़ेगा, दूध उत्पादकों को बोनस दिया क्या?: शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रोजाना ट्वीट कर जनता से एक नया वादा कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उलटा कमलनाथ ने सवाल पूछना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के काउन डाउन के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। लगातार दूसरे दिन सीएम शिवराज ने कमलनाथ से सवाल पूछा कि दूध उत्पादक को 5 रुपये प्रति लीटर बोनस का वादा किया था। क्या दूध उत्पादक को बोनस दिया गया।
सीएम शिवराज ने कहा कि आज फिर दूसरा सवाल पूछ रहा हूं। कमलनाथ ने दूध उत्पादक को 5 रुपये प्रति लीटर बोनस दिया क्या? कमलनाथ इसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि अब सवाल हम पूछेंगे, क्योंकि जनता जवाब चाहती है। कल हमने कमलनाथ से सवाल पूछा था तो वो बौखला गए थे। कमलनाथ जनता को भ्रमित करते है, झूठ बोलते है और हम तुमसे पूछे भी नहीं। तू इधर-उधर की बात मत कर काफिला किसने लूटा ये बताओ। मैं पूछता हूं कि आखिर वादे क्यों पूरे नहीं किए गए। कांग्रेस सरकार ने वादा किया था कि सभी फसल पर बोनस देंगे, कमलनाथ सरकार ने किसानों को ढेला तक नहीं दिया।
तू इधर उधर की न बात कर ये बता कि काफिला क्यों लुटा
सीएम ने कहा कि तुम लोगों को भ्रमित करते रहो। झूठ बोलो और हम तुमसे सवाल भी ना पूछे। कमलनाथ ने सीएम के सवाल पर कहा था कि मुख्यमंत्री का काम सवाल करना नहीं होता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को स्मार्ट सिटी पार्क में तंजानिया के डेलिगेशन के साथा पौधारोपण किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने कमलनाथ जी से सवाल पूछा तो वो बोखला गए और बोले मुख्यमंत्री कोई सवाल पूछता है क्या? तुम जनता को भ्रमित करते रहो। झूठ बोलते रहे और हम तुमसे पूछे भी नहीं। सीएम ने कमलनाथ का नाम लेकर कहा कि तू इधर उधर की न बात कर ये बता कि काफिला क्यों लुटा। वादे पूरे क्यों नहीं किए।
जनता जवाब चाहती, जवाब देना पड़ेगा
सीएम ने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं कल मैंने पूछा था कि कांग्रेस ने 2018 में किसानों को वचन दिया था। गेंहू, चना, सरसों से लेकर सभी फसलों पर बोनस देंगे। धेला नहीं दिया। अब फिर भरमाने निकले हैं। सीएम ने कहा कि जवाब देना पड़ेगा। पहले किये वादे पूरे क्यों नहीं किये। बोनस देने का वादा किया था, उसका जवाब दो। आज दूसरा सवाल फिर पूछ रहा हूं और हम फिर पूछेंगे। दुध उत्पादक कृषकों को दुग्ध संघ के माध्यम प्रति लीटर 5 रुपए बोनस देंगे। 15 माह की सरकार में बोनस दिया क्या? जवाब देना पड़ेगा। जनता जवाब चाहती हैं।
खेलों इंडिया का आगाज मध्य प्रदेश में होने जा रहा
खेलों इंडिया गेम्स को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि यह मध्य प्रदेश का सौभाग्य हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि खेला इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मध्य प्रदेश को दी है। धूमधाम खेलों इंडिया का आगाज मध्य प्रदेश में होने जा रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पधार रहे हैं। कल से हिंदूस्तान का दिल धकड़ा दो 13 दिन के लिए शुरू हो जाएगा।
उमा दीदी सोशल रिफॉर्मर हैं
उमा भारती के शराबबंदी को लेकर धरने पर सीएम ने कहा कि उमा दीदी बहुत सम्मानित नेता है। केवल नेता नहीं सोशल रिफॉर्मर हैं। हम सब उनको आदर और सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। उन्होंने पहले भी कई महत्वपूर्ण काम किये है। चाहे राम मंदिर आंदोलन हो। या बाकी सामाजिक, आध्यामिक मूवमेंट हो। वह सैदव उनके विचारों का आदर करते हैं।