लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा ने समाज का बंटवारा कर दिया: दिग्विजय

लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा ने समाज का बंटवारा कर दिया: दिग्विजय

नई दिल्ली, कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 1990 में लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा ने समाज का बंटवारा कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्याः द नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स के विमोचन के अवसर पर दिग्विजय ने बीजेपी की विचारधारा पर भी कड़ा प्रहार किया और इसे देश में घृणा पैदा करने वाला बताया।

984 के लोकसभा चुनाव बाद BJP ने राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद को राष्ट्रीय मुद्दा बनाया 

दिग्विजय ने कहा कि वर्ष 1984 के लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी को केवल चार सीटें मिलीं तो यह स्पष्ट हो गया कि अटल बिहारी वाजपेयी की गांधीवादी समाजवादी से उसे सफलता नहीं मिल सकती। इसके बाद पार्टी ने राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने का फैसला किया।

देश में घृणा के माहौल के लिए आडवाणी को जिम्मेदार 

दिग्विजय ने देश में घृणा के माहौल के लिए आडवाणी को जिम्मेदार करार दिया। उन्होंने कहा कि 1984 के बाद बीजेपी कट्टर हिंदुत्व के रास्ते पर चल पड़ी जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा का आधार है। आडवाणी की रथयात्रा ने पूरे देश में समाज का बंटवारा कर दिया। आडवाणी जहां-जहां गए, उन्होंने घृणा के बीज बो दिए।

शीर्ष अदालत का फैसला हिंदू राष्ट्र की विचारधारा के खिलाफ 

सलमान खुर्शीद ने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम से की है। उन्होंने राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी तीखे कमेंट किए हैं। उन्होंने लिखा है कि शीर्ष अदालत का फैसला हिंदू राष्ट्र की विचारधारा के खिलाफ है।