25 अप्रैल को जारी होगा मप्र बोर्ड 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट

25 अप्रैल को जारी होगा मप्र बोर्ड 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12वीं के रिजल्ट के लिए 25 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मात्र 4 जिलों की कॉपियां जांचने का काम बचा है। 5 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन शेष रह गया है, जो जल्द पूरा हो जाएगा। रिजल्ट बनाने की तैयारियां चल रही हैं, जो अंतिम चरण में है।

चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगने से कुछ लेट हुआ

बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया चुका है। लोकसभा चुनाव में सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगा  देने से मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ। वैसे शिक्षा विभाग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मूल्यांकन कार्य में लगा है। अधिकारियों का कहना है कि 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 

10वीं 12वीं से पहले आएगा 5वीं व 8वीं का रिजल्ट

5वीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 10वीं 12वीं से पहले आएगा। पहले स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि एक अप्रैल 2024 को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक समाप्त नहीं हो पाया। लोकसभा चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगने से देरी हो रही है। 

5वीं व 8वीं की परीक्षा में 25 लाख से अधिक छात्र सम्मिलित हुए

अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2023-24 में 25 लाख से अधिक छात्रों ने 5वीं व 8वीं की परीक्षा दी है। 70 प्रतिशत पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा किया जा चुका है। अब परिणाम 10 से 15 अप्रैल के बीच में घोषित होने की संभावना है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट