स्व. सौरभ गुप्ता स्मृति जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
स्व. सौरभ गुप्ता स्मृति जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
मंडला - खेल विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड03 स्व. सौरभ गुप्ता की स्मृति में इण्डोर स्टेडियम मण्डला में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04 अप्रैल से 08 अपै्रल 2022 तक किया जा रहा है। जिसके उद्घाटन अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुष्पेंद्र अहाके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, मध्यप्रदेश बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्षआलोक खरया, शिक्षक संजय सिंगरौलिया, बैडमिंटन के वरिष्ट खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर द्वारा प्रतियोगिता की रूपरेखा एवं स्व. गुप्ता जी के कार्यशैली एवं चरित्र पर प्रकाश डाला। सभी अतिथियों द्वारा स्व. श्री गुप्ता जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रथम युगल मैच हर्ष बृजपुरिया-विकास क्षत्रीय एवं कुशाग्र चौबे-शुंभाशु सोनकेशरी के मध्य खेला गया। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारी डॉ. आकाश खत्री जिला खेल प्रशिक्षक, शशांक मिश्रा, पंकज उसराठे, त्रिलोक डोंगरे, रामवती परते, करूणा मर्सकोले युवा समन्वयक, जसवंत अहिरवार, अफसार खान बैडमिंटन प्रशिक्षक, मोहन ठाकुर, पुरूषोत्तम नेताम, एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।