प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दस आईएएस का तबादला, सीएस ने जारी किए आदेश

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दस आईएएस का तबादला, सीएस ने जारी किए आदेश

नगरीय प्रशासन विभाग से निकुंज को हटाकर भरत को बनाया आयुक्त 

भोपाल। प्रदेश में मंगलवार को शिवराज कैबिनेट द्वारा नई तबादला नीति को मंजूरी देने के अगले ही दिन बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। दस आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है। राज्य शासन के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में राजस्व मंडल ग्वालियर के प्रशासकीय सदस्य 1991 बैच के आईएएस अधिकारी मनु श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग बनाया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास के कमिश्नर निकुंज कुमार श्रीवास्तव को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव 1992 बैच की आईएएस स्मिता भारद्वाज को मप्र मानव अधिकार आयोग में सचिव नियक्त किया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर को राजस्व मंडल ग्वालियर में प्रशासकीय सदस्य बनाया गया है। मप्र मानव अधिकार आयोग के सचिव 2000 बैच के आईएएस शोभित जैन को मप्र राज्य खाद्या आयोग भोपाल में सदस्य सचिव बनाया गया है। 2003 बैच की आईएएस अलका श्रीवास्तव को मप्र राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव पद से हटा दिया गया। अब वह मप्र राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग की रजिस्ट्रार का प्रभार ही रहेगा।

अमर पाल सिंह को संचालक पंचायत राज की कमान
मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, अपर सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग एवं विमानन आयुक्त 2008 बैच के आईएएस भरत यादव को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास बनाया गया है। उनके पास आयुक्त मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। मप्र शासन पंचायत राज, संचालक आलोक कुमार सिंह को मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित का प्रबंधक संचालक भोपाल का दायित्व सौंपा गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव 2009 के आईएएस अमर पाल सिंह को संचालक पंचायत राज बनाया गया है। ग्वालियर राजस्व मंडल मध्य प्रदेश के सचिव तथा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के सीईओ 2011 बैच के आईएएस वीरेंद्र कुमार को मप्र शासन में उप सचिव बनाया गया है।

सवा दो साल बाद मनु श्रीवास्तव की भोपाल वापसी
भाजपा सरकार आने के बाद मई 2020 में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया था। इसमें तत्कालीन प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मनु श्रीवास्तव को राजस्व मंडल का सदस्य बनाकर ग्वालियर भेजा गया था। सवा दो साल बाद श्रीवास्तव की वापसी मंत्रालय में हुई है। उन्हें प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग बनाया गया है।