दुर्बल मतदाताओं ने यदि वोट नहीं डाले तो प्रशासन होगा जिम्मेदार

दुर्बल मतदाताओं ने यदि वोट नहीं डाले तो प्रशासन होगा जिम्मेदार

भिंड
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में विधानसभा चुनाव में दुर्बल मतदाताओं से फोन लगाकर पूछा जाएगा कि उन्होंने मतदान किया या नहीं। यदि किसी ने जवाब दिया कि वह मतदान नहीं कर पाया है या नहीं करने दिया गया तो इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस पर प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो सकती है। साथ ही प्रशासन उक्त व्यक्ति से समय रहते मतदान भी कराएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने जिले में चिह्नित किए गए दुर्बल व्यक्तियों के नाम और नंबर की सूची पहले ही ले ली है।

आगामी 28 नवंबर को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन हर तरह से प्रयास कर रहा है। इस बार निर्वाचन आयोग ने भी कई नए नियम बनाए हैं। इसके तहत जिले की पांचों विधानसभा में दुर्बल लोगों को चिह्नित किया गया है। पुलिस के मुताबिक जिले के 26 थाना क्षेत्रों में 223 इलाकों में 2610 लोगों को दुर्बल की श्रेणी में रखा गया है। इन लोगों के नाम और मोबाइल नंबर की सूची निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन से ले ली है। मतदान वाले दिन निर्वाचन आयोग इन्हें रेंडमली फोन लगाकर मतदान के बारे में पूछेगा। यदि किसी चिह्नित दुर्बल मतदाता ने बताया कि वह मतदान नहीं कर पाया है तो सीधे उस इलाके के सेक्टर मजिस्ट्रेट पर कॉल पहुंचेगा। अंत तक वह मतदान करने में असफल रहा तो संबंधित अधिकारी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।