मंडला से गुजरे नर्मदा एक्सप्रेस वे...

मंडला से गुजरे नर्मदा एक्सप्रेस वे...

नर्मदा एक्सप्रेस वे को मंडला से जोड़ने संजय सिंह परिहार ने की फग्गन सिंह कुलस्ते से मांग

मंडला - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार ने स्थानीय सर्किट हाउस में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से मुलाक़ात कर मंडला को नर्मदा एक्सप्रेस वे में शामिल करने की मांग कर ज्ञापन सौपा। संजय सिंह परिहार ने केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को सौपे अपने ज्ञापन में कहा कि नर्मदा एक्सप्रेस वे जो कि अमरकंटक से गुजरात के लिए प्रस्तावित है, वह पूर्व में मंडला जिले से जाना था परंतु ऐसी जानकारी है कि अब यह मार्ग अमरकंटक डिंडोरी से कुंडम होते हुए जबलपुर से प्रस्तावित हो गया है। मंडला - डिंडोरी मंडला का अविभाजित हिस्सा है। यह धार्मिक व दार्शनिक रूप से महत्वपूर्ण है। साथ ही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण उक्त मार्ग के मंडला से गुजरने से विकास के नए अवसर एवं रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। इससे मंडला संसदीय क्षेत्र का भी चौमुखी विकास होगा एवं इससे लागत भी कम होगी। ज्ञापन में कहा कि वे मंडला जिले की जनता की ओर से आप से अनुरोध करते है कि नर्मदा एक्सप्रेस वे को अमरकंटक - डिंडोरी - मंडला होते हुए जबलपुर से जोड़ने हेतु भारत सरकार भूतल परिवहन मंत्री से अनुरोध कर संशोधित कराया जाये। संजय सिंह परिहार ने बताया कि फग्गन सिंह कुलस्ते ने उनकी बात को ध्यान से सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे इस दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे।