प्रेम त्याग और तपस्या की मूरत है नर्स - आशीष ज्योतिषी
प्रेम त्याग और तपस्या की मूरत है नर्स - आशीष ज्योतिषी
नर्सेज डे पर सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग में हुआ कार्यक्रम
मंडला - विश्व नर्सेज डे के अंतर्गत सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग खेरी मंडला में नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगल की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रम्हाकुमारी ममता दीदी, विशिष्ट अतिथि ब्रह्मा कुमारी ओम लता दीदी, अनंत कुमार उपाध्याय सेवानिवृत्त प्राचार्य विद्युत मंडल हायर सेकेंडरी स्कूल बिरसिंहपुर पाली, सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग की उप प्राचार्य नम्रता चौरसिया की विशिष्ट आतिथ्य एवं सरदार पटेल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रशासनिक अधिकारी आशीष ज्योतिषी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर लगी हुई नर्सों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्मा कुमारी ओम लता दीदी ने कहा कि आज का दिन सभी नर्सों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एक नर्स ही है जो पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य से अपने कार्य को करती है। हम सभी का दायित्व है कि हम उनका सम्मान करें, सहयोग करें। एक हॉस्पिटल की शान नर्स ही होती है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्रह्म कुमारी ममता दीदी ने प्रशिक्षणरत नर्सों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कोरोना काल में नर्सों की प्रतिबद्धता देखी है क्योंकि आप सभी अभी प्रशिक्षण रत हैं और युवा है। आप देश की दिशा और दशा दोनों बदल सकते हैं। साथी आपके पास बहुत महत्वपूर्ण मानव सेवा का काम है इसलिए न केवल आपकी पढ़ाई बल्कि आपके स्वास्थ्य और खान-पान का ध्यान एवं समय का मैनेजमेंट सीखना चाहिए। यदि आप इसमें परफेक्ट हो गए तो आप अपने जीवन में सफल हो जाएंगे। मोटिवेशनल स्पीच के साथ-साथ ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम जिसमें Y 20 के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि एक मानव अपने जीवन काल में 17 वृक्षों द्वारा उत्पन्न ऑक्सीजन को ग्रहण करता है। इसलिए हर मानव को कम से कम 17 पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि आनंद उपाध्याय जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय भगवान के द्वारा दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है जो सबको बराबर बराबर दिया गया। यदि हमको अपने जीवन में सफल होना है तो समय का उचित जगह उपयोग करना पड़ेगा। यदि हमने यह नहीं किया तो हम अपने जीवन में सफल नहीं हो पाएंगे। सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग की वाईस प्रिंसिपल नम्रता चौरसिया ने छात्र छात्राओं को अपने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने एवं पीड़ित मानवता की सेवा करने हेतु आगे बढ़ने को कहा। साथ ही यह कहा कि नर्स मां का दूसरा रूप है क्योंकि हम मां का सम्मान करते हैं इसलिए यह निहायत जरूरी है की नर्स का भी सम्मान किया जाए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने कहा कि प्रेम त्याग और तपस्या की मूरत एक नर्स है। नर्स का कार्य हमने कोरोना काल में देखा है जो अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी सबकी जान बचाते नज़र आई। इसका ऋण चुकाना हमारे लिए संभव नहीं है। आभार प्रदर्शन विवेक सिंह ठाकुर ने किया। अंत में सभी ने सत्य निष्ठा से अपने कार्य को करने की शपथ ली। महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में एजुकेशन विभाग से तनुज शर्मा, तरन्नुम जहां, नरसिंह विभाग से विजय श्री ठाकुर, नेहा ठाकरे, नीरज पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंच संचालन वैशाली लांजेवर के द्वारा किया गया।