मंडला - जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस...

मंडला - जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस...

जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

इनर व्हील क्लब ने बच्चों को वितरित की सामग्री 

मंडला - सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय में हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन खेल दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कँवर के मुख्य आतिथ्य और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विजय तेकाम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हॉकी मंडला के सचिव व वरिष्ठ खिलाडी सैयद कमर अली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

खेल दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय की एस पी सी (स्टूडेंट पुलिस केडिट) टीम एवं खेल विभाग के मध्य वॉलीबॉल का मैच आयोजित किया गया l खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन जिला पुलिस बल ने किया और उनको वॉलीबॉल खेल में प्रशिक्षित करने का आश्वासन दिया l अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कँवर ने बच्चों को खेल के महत्व के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी l विशिष्ट अतिथि सैयद कमर अली ने मेजर ध्यानचंद के संबंध में एवं मेजर ध्यानचंद के हॉकी के क्षेत्र में दिए गए योगदान की जानकारी दीl विद्यालय के संस्थापक मुन्नालाल जी चौधरी के वंशज पंकज चौधरी एवं इनर व्हील की अध्यक्ष श्रीमती आशा चौधरी के द्वारा विद्यालय को आवश्यकता अनुसार हर संभव मदद देने का वचन दिया गयाl  समारोह की शोभा उस समय बढ़ गई जब इनर व्हील क्लब की सदस्यों के द्वारा कुछ चिन्हित बच्चों को स्वेटर एवं कॉपी आदि का वितरण किया गया। इनर व्हील क्लब ने बच्चों को आवश्यकता अनुसार मदद करते रहने का आश्वासन दिया l  संस्था प्राचार्या श्रीमती आभा चौरासिया के द्वारा सभी आगंतुक खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया, तथा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया l समस्त आगंतुकों से इसी प्रकार बच्चों का हौसला बढ़ाने हेतु आभार व्यक्त किया l आकाश खत्री, सोनू सिंह, प्रखर पटेल खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा निर्णायक का कार्य बखूबी किया गया l

संस्था की ओर से आभार प्रदर्शन योगेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया l खेल दिवस पर अतिथियों के साथ साथ सैयद जावेद अली, मनीष तिवारी, मोहित पटेल, जनजातीय कार्य विभाग से जिला खेल प्रभारी अरविंद सिंह, सुधीर कछवाहा, जिला पुलिस बल के कर्मचारी तथा इनर व्हील क्लब के सदस्य तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित थे l प्राचार्य द्वारा संस्था को क्रीड़ा के क्षेत्र में हमेशा सहयोग प्रदान करने वाले पंकज चौधरी, सैयद कमर अली, सैयद जावेद अली, आकाश खत्री, प्रखर पटेल, अरविंद सिंह,  योगेश श्रीवास्तव जी का आभार व्यक्त किया तथा आगे भी उनका सहयोग प्राप्त होता रहेगा यह आशा व्यक्त की l मंच संचालन अखिलेश उपाध्याय द्वारा किया गयाl