पुलिस लाईन ग्राउंड में आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह
पुलिस लाईन ग्राउंड में आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह
मण्डला (26 जनवरी 2024) - गणतंत्र दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड मंडला में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि म.प्र. शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया तथा मुख्यमंत्री जी के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने सफेद, केसरिया एवं हरे रंगों के गुब्बारे आकाश में छोड़े। मुख्य समारोह में सशस्त्र बलों ने हर्ष फायर किया और पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई तथा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया।
समारोह में सशस्त्र बलों और अन्य प्लाटूनों द्वारा शानदार मार्चपास्ट किया गया। मार्चपास्ट में एसएएफ 35वी वाहिनी, जिला पुलिस बल तथा जिला महिला पुलिस बल, होमगार्ड मंडला, वन विभाग मंडला, एनसीसी सीनियर डिवीजन एनसीसीआरडी एवं अन्य दल शामिल हुए। परेड का नेतृत्व आरआई सुनील नागवंशी ने किया। मुख्य अतिथि संपतिया उइके ने परेड की सलामी ली तथा मार्चपास्ट के बाद प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले मेधावी छात्रों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवक और खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया गया -
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में जिले के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा लोकतंत्र सेनानियों को शाल, श्रीफल एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित की गई आकर्षक झांकियाँ -
पुलिस लाईन ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। झांकियों में विभाग की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया था। कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग, जनजातीय कार्यविभाग, जल-जीवन मिशन, वन विभाग, रेशम एवं शिक्षा तथा पुलिस विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित झाकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकी प्रदर्शन में कृषि विभाग को प्रथम, पीएचई को द्वितीय तथा यातायात विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेलवेदर स्कूल को प्रथम स्थान -
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न स्कूलों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। बेलवेदर स्कूल को प्रथम, भारत ज्योति विद्यालय को द्वितीय तथा रानी अवंती बाई विद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परेड के प्रथम ग्रुप में जिला पुलिस बल को प्रथम, 148वी बटालियन को द्वितीय तथा होमगार्ड एवं एनसीसी जूनियर डिविजन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार द्वितीय ग्रुप में गाईड को प्रथम, ट्रेफिक मित्र एवं नगर रक्षा समिति को द्वितीय तथा स्काउड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
समारोह में ये रहे उपस्थित -
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोष सोनू भलावी, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संदीप सिंगौर, जिला पंचायत निर्माण समिति के सभापति शैलेष मिश्रा, भीष्म द्विवेदी, अनुराग चौरसिया, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।