राष्ट्रीय एकता दिवस: सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ
जयपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शासन सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग अभय कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित की। उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को देश भर मे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव कौशल एवं उद्यमिता संदीप वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा कुलदीप रांका अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती श्रेया गुहा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रवीण गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव उद्योग आलोक गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम टी. रविकांत, प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद सुबीर कुमार, शासन सचिव वित्त(व्यय) विभाग नवीन जैन, शासन सचिव पशुपालन विभाग डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव सामान्य प्रशासन डॉ. जोगाराम, शासन सचिव परिवहन विभाग श्रीमती शुचि त्यागी सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

bhavtarini.com@gmail.com

