SBI भोपाल मंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा ने संभाला कार्यभार
भोपाल । भारतीय स्टेट बैंक के भोपाल मंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक, चंद्रशेखर शर्मा ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया, जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य शामिल हैं। शर्मा ने 1994 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में भारतीय स्टेट बैंक में अपना सफर शुरू किया था। उनके 29 साल की सेवा काल में, उन्होंने एसबीआई के विभिन्न शाखाओं में व्यापक अनुभव हासिल किया, साथ ही एसबीआई की विदेशी सहायक कंपनी में अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, वाणिज्यिक ऋण और परिचालन के क्षेत्र में कार्य किया। इससे पहले, वे भुवनेश्वर मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उन्होने हॉगकांग के क्वालून शाखा में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में अपना सफल योगदान दिया था।