स्मोक फ्री फ्यूचर की तरफ बढता न्यूजीलैंड, स्मोकिंग बैन करने वाला कानून पास

स्मोक फ्री फ्यूचर की तरफ बढता न्यूजीलैंड, स्मोकिंग बैन करने वाला कानून पास

वेलिंग्टन, न्यूजीलैंड संसद में तम्बाकू-सिगरेट को बैन करने वाला कानून पास हो गया है। इसके तहत ऐसे लोग जिनका जन्म 2008 के बाद हुआ है, वो किसी भी तरह के स्मोकिंग प्रोडक्ट्स नहीं खरीद सकेंगे। इससे न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था को 26 हजार 4 सौ करोड़ रुपए का फायदा होगा। न्यूजीलैंड सरकार देश को सिगरेट-तम्बाकू से मुक्त करना चाहती है।

न्यूजीलैंड की स्वास्थ्य मंत्री आयशा वेर्राल ने संसद में इस बिल को संसद में पेश किया। उन्होंने इसे 'स्मोक फ्री फ्यूचरÓ की तरफ एक कदम बताया। उन्होंने कहा- हजारों लोग अब लंबी और अच्छी जिंदगी जिएंगे। लोगों को स्मोकिंग से होने वाली बीमारियां नहीं होंगी। इससे न्यूजीलैंड के हेल्थ सिस्टम की 26 हजार 4 सौ करोड़ रुपए (3.2 यूएस बिलियन डॉलर) की बचत होगी।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट