प्रदेश के 2 हजार 384 निजी स्कूल में नि:शुल्क प्रवेश के लिए एक भी आवेदन नहीं

आज निकाली जाएगी प्रवेश के लिए लॉटरी
भोपाल। मप्र में नया शिक्षण सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में स्कूलों में एडमिशन के लिए भाग-दौड़ मची है। वहीं प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश की कवायद चल रही है। इस बार 1 लाख 34 हजार 851 बच्चों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस बार हर साल की अपेक्षा सबसे कम आवेदन हुए हैं। हर साल करीब ढाई लाख आवेदन आते हैं। इसमें से एक से डेढ़ लाख प्रवेश होते हैं। प्रदेश के 2 हजार 384 निजी स्कूल ऐसे हैं, जिनमें नि:शुल्क प्रवेश के लिए एक भी आवेदन नहीं किया गया है।
31 मार्च से 10 अप्रैल के बीच आवंटित स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रवेश लेना होगा
गौरतलब है की कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाई के लिए सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रवेश दिलाने की व्यवस्था की है। बता दें, कि आरटीई के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 1 लाख 34 हजार 851 बच्चों के आनलाइन आवेदन प्राप्त् हुए हैं। पात्रतानुसार निजी विद्यालय में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन आनलाइन लाटरी के द्वारा 28 मार्च को किया जाएगा। लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। 31 मार्च से 10 अप्रैल के बीच आवंटित स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रवेश लेना होगा। 13 अप्रैल से आरटीई के तहत रिक्त सीटों की द्वितीय काउंसलिंग शुरू होगी। द्वितीय चरण के लिए स्कूलों की च्वाइस को 13 से 18 अप्रैल के बीच अपडेट किया जाएगा। द्वितीय चरण की आनलाइन लाटरी 20 अप्रैल को निकाली जाएगी। 20 से 25 अप्रैल तक आवंटित स्कूल में प्रवेश लेना होगा।
1 लाख 34 हजार 851 आवेदन
आरटीई के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रदेश के 27 हजार 314 स्कूलों में सीटों की संख्या-2 लाख 84 हजार रखी गई थी। लेकिन 1 लाख 34 हजार 851 बच्चों के ही आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें बालिकाएं 64 हजार 260, बालक 70 हजार 591 हैं। नर्सरी में 41 हजार 66 बालक, 37 हजार 913 बालिका, केजी-1 में बालक-19 हजार 51, बालिका-17 हजार 288, केजी-2 में बालक-1 हजार 45, बालिका- 984, पहली कक्षा में बालक-9 हजार 428 और बालिका-8 हजार 75 के आवेदन प्राप्त हुए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस का कहना है कि निजी स्कूलों में सीटों का आवंटन 28 मार्च को आनलाइन लाटरी के तहत किया जाएगा।आनलाइन लाटरी से आवेदकों को स्कूल का आवंटन किया जाएगा और चयनित आवेदकों को एसएमएस से भी सूचित किया जाएगा।