मलेशिया से लौटे अधिकारियों ने आयुक्त को दोनों अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार सौंपकर दी शुभकामनाएं
जयपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आयुक्त श्री पवन अरोड़ा को मलेशिया से 2 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर आए अधिकारियों ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री अरोड़ा को आवासन मुख्यालय आवास भवन के बोर्ड रूम में मलेशिया से लौटे मुख्य अभियंता प्रथम श्री केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री संजय पूनिया और श्री अमित अग्रवाल ने सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, संपदा प्रबंधक श्रीमती दीपाली भगोतिया, कानून निदेशक श्री लेखराज जागृत सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिकों की उपस्थिति में सम्मान में मिली ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट किए।
उल्लेखनीय है कि 16 मई को मलेशिया में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल के निर्णायक मंडल ने ’बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स’ और ’बेस्ट इनोवेटिव प्रोजक्ट ऑफ द ईयर’ के लिए ’द गोल्डन ग्लोब अवाडर्स फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप’ से सम्मानित किया था। प्रशासनिक व्यस्तता के चलते आवासन आयुक्त ने स्वयं नहीं जाकर पुरस्कार ग्रहण करने के लिए इंजीनियर्स को मलेशिया भेजा था।
श्री अरोड़ा ने मलेशिया से लौटकर आए अधिकारियों से उनके अनुभवों को जाना और वहां देखें नवाचारों को आगामी प्रोजेक्टस में शामिल करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विदेशों में होने वाले नए प्रयोगों को प्रदेश में चल रही योजनाओं में समाहित किया जा सकता है।
गौरतलब है कि आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 17 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड‘ और नरेडको द्वारा दिए श्रियल एस्टेट कॉन्क्लेवश् जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।