राजस्थान दिवस महोत्सव के पांचवे दिन सीकर जिले में हुआ मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन

राजस्थान दिवस महोत्सव के पांचवे दिन सीकर जिले में हुआ मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन

रविवार को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत जिला परिषद सभागार सीकर में शनिवार को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने शिरकत की।

कार्यक्रम में उपस्थित नवचयनितों को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम करने की एक पहल की है। इसको लेकर रोजगार उत्सव के रूप में मनाया गया है। 

उन्होंने बताया कि अब तक 67 हजार नियुक्ति दी गई है।राजस्थान में शनिवार को 8 हजार युवक-युवतियों को नौकरी के नियुक्ति-पत्र दिए गए हैं। वहीं सीकर जिले में 370 युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए गए हैं। उन्होंने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से लाभार्थियों को ट्राई साइकिल एवं श्रवण यंत्र कीट वितरित किए गए। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक पद पर 9 नियुक्तियां की गई है। इसके अलावा 10 आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षकों को नियुक्ति-पत्र, चिकित्सा विभाग की एएनएम,फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार