करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर: इंतजार खत्म, जल्द आएगा खाते में पैसा
नई दिल्ली। देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगर आप भी दसवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो अब इसका पैसा जल्द ही आपके खाते में आने वाला है। केंद्र सरकार की ओर से अब तक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 9 किस्ते जारी की जा चुकी हैं और 10वीं किस्त का पैसा 15 दिसंबर 2021 तक आपके खाते में आ जाएगा।
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है, इसमें आपको 2000 रुपए की 3 किस्ते जारी की जाती है। अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपए इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर 2021 तक आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का पैसा मिल जाएगा, इस बार क्रिसमस से पहले किसानों के खाते में पैसा क्रेडिट हो जाएगा।
जिन भी किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है, तो उन लोगों के खातों में दो किस्तो का पैसा एकसाथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी, जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा।
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं।
bhavtarini.com@gmail.com 
