भुवनेश्वर में विपक्ष पर गरजे PM मोदी, कहा- विकास नहीं, केवल राजनीति करता है विपक्ष

ajay kumar nayak
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भुवनेश्वर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष दिन-रात भाजपा के खिलाफ झूठी बातें फैलाने में लगा हुआ है, लेकिन जनता उनके झूठ को बेनकाब कर रही है। जनता हर बार सच्चाई को समझकर भाजपा को आशीर्वाद देने खुद सामने आती है।
विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि वह केवल राजनीति करने में व्यस्त हैं, विकास की बात नहीं करते। वहीं दूसरी ओर भाजपा का एकमात्र उद्देश्य देश की सेवा करना और जनता के लिए बेहतर भविष्य बनाना है। एक झूठ काम नहीं करता तो विपक्ष उससे बड़ा झूठ गढ़ लेता है। पीएम ने कहा 2019 में जो चौकीदार उनके लिए चोर था, 2024 में वह उनके लिए ईमानदार हो गया।
तीन दिवसीय दौरे भुवनेश्वर पर पीएम मोदी, डीजीपी सम्मेलन में शामिल होंगे
पीएम मोदी डीजीपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे हैं, पीएम के स्वागत में भुवनेश्वर में भारी भीड़ उमड़ी। एयरपोर्ट के बाहर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जोएल ओराम, ओडिशा सरकार के दोनों उप-मुख्यमंत्री केवी ¨सहदेव व प्रभाति परिदा, भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल समेत कई नेताओं ने मंच पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट पर पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी स्वागत करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री शनिवार को डीजीपी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
जनता पर निकाल रहे गुस्सा
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते थे, वे केंद्र की सत्ता पिछले एक दशक से खो चुके हैं। देश की जनता किसी और को आशीर्वाद दे, इसका गुस्सा उनमें जनता के ऊपर भी है। ये लोग अपना गुस्सा जनता पर भी निकालने लगे हैं।
देश को गलत दिशा में ले जाने के लिए उन्होंने लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है। उनकी झूठ व अफवाह की दुकान पिछले 10 साल से चल रही है। अब उन्होंने इस अभियान को और तेज कर दिया है। जब इनका एक झूठ लोगों पर काम नहीं करता तो उससे बड़ा दूसरा झूठ गढ़ते हैं। 2019 में जो चौकीदार उनके लिए चोर था, 2024 में वह उनके लिए ईमानदार हो गया।
इनका मकसद सिर्फ यही है कि किसी तरह देश की जनता को गुमराह कर सत्ता पर उनका कब्जा हो। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक उमंग, ऊर्जा और चमक आप सभी के चेहरों पर मैं देख रहा हूं।
यह चमक बता रही है कि महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव के नतीजों ने और देश भर में हुए उप चुनाव के नतीजों ने पूरे देश में कैसा विश्वास भर दिया है, यह मैं आपकी आंखों में भी देख रहा हूं। ओडिशा ने शुरुआत की तो फिर हरियाणा, महाराष्ट्र के लोगों ने भी अपना खूब आशीर्वाद दिया, यही भाजपा की विशेषता है। यही हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सामर्थ्य है।