पेरिस ओलंपिक: विनेश के स्वर्णिम सपने को '100 ग्राम' ने किया चकनाचूर, नहीं खेल पाएंगी फाइनल

पेरिस ओलंपिक: विनेश के स्वर्णिम सपने को '100 ग्राम' ने किया चकनाचूर, नहीं खेल पाएंगी फाइनल

नई दिल्ली। शरीर में 100 ग्राम वजन बढना वैसे तो काई मायने नहीं रखता, लेकिन आज के दिन को 100 ग्राम ने पूरी दुनिया में सालों तक याद रखा जाने वाला दिन बना दिया है। पेरिस ओलंपिक में लगातार जीत रहीं भारत की विनेश फोगाट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्र के अनुसार फाइनल से पहले विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक था, जिसके चलते उन्हें फाइनल से वंचित कर दिया गया है। 

स्वर्ण जीतने के सपनों पर 100 ग्राम ने फेरा पानी

सूत्रों के अनुसार 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फोगाट को फाइनल खेलने से वंचित कर दिया गया है। विनेश के स्वर्ण जीतने के सपनों पर 100 ग्राम ने पानी फेर दिया। 29 वर्षीय विनेश ने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रखा था। 

सीमा से 100 ग्राम अधिक था वजन 

सूत्र के अनुसार बताया कि पहलवान का वजन अनुमानित सीमा से लगभग 100 ग्राम अधिक था, जिसके कारण उसे अयोग्य घोषित किया गया। विनेश फाइनल खेलने से वंचित हो गईं। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार फोगाट अब सिल्वर मेडल के लिए भी पात्र नहीं होंगी। 50 किलोग्राम में केवल गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल विजेता ही भाग लेंगे। इसको लेकर बाद में आधिकारिक घोषणा किया जाएगा। 

पहले विनेश 53 किलो ग्राम वर्ग में हिस्सा लेती थी

बता दें कि मंगलवार के मुकाबलों के लिए वजन तय किय किया था। लेकिन नियम के अनुसार, पहलवानों को प्रतियोगिता के दिनों में अपने वजन वर्ग में ही रहना होता है। विनेश पहली बार 50 किलो ग्राम वर्ग में खेल रही हैं, इससे पहले वो 53 किलो ग्राम वर्ग में हिस्सा लेती थी। सूत्रों के अनुसार भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने 100 ग्राम वजन कम करने के लिए विनेश को कुछ और समय देने का अनुरोध किया, लेकिन अभी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बनी थी। 

यूएसके की सारा हिल्डेब्रांड से होना था फाइनल में मुकाबला

विनेश ने मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए 4 बार की चैंपियन, युई सुसाकी को शिकस्त दी, उसके बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। आगे उन्होंने लोपेज को 5-0 के अंतर से शिकस्त दी। विनेश फोगाट का फाइनल में मुकाबला यूएसके की सारा हिल्डेब्रांड से होना था।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट