बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सामाजिक सुरक्षा पर विशेष फोकस: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सामाजिक सुरक्षा पर विशेष फोकस: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि विधानसभा में प्रस्तुत परिवर्तित बजट 2024-25 राज्य सरकार के प्रत्येक वर्ग को स्पर्श करता हुआ समावेशी बजट है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाले इस बजट में विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बजट में सामाजिक सुरक्षा के लिए की गई घोषणाएं स्पष्ट करती हैं कि राज्य सरकार समाज के वंचित और जरूरतमंद व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न आवासीय विद्यालयों तथा छात्रावासों के रिपेयर व आवश्यक सामग्री के लिए 50 करोड़ रुपए, छात्रावासों के पुनर्निर्माण हेतु लगभग 45 करोड़ रुपए, छात्रावासों का मैस भत्ता 2500 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए करने, नशा मुक्ति केंद्र खोलने, एससी.एसटी एवं टीएसपी फंड की राशि बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपए, दिव्यांग जनों के लिए 2000  स्कूटी वितरण,  घुमन्तू जातियों के लिए मुख्यमंत्री घुमन्तू आवास योजना, कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल और पेइंग गेस्ट सुविधा, अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम, अन्य पिछड़ी जाति विकास निगम एवं अल्पसंख्यक विकास निगम आदि को 100 करोड़ रुपए की सहायता, ईडब्ल्यूएस के लिए रियायती ब्याज दर पर ऋण, जामडोली जयपुर का विस्तार व सुदृढ़ीकरण करने के लिए स्वयं सिद्धा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जैसी घोषणाएं सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट