मुख्यमंत्री वृक्षारोपरण महाअभियान के तहत आरण्य भवन में पौधारोपण

मुख्यमंत्री वृक्षारोपरण महाअभियान के तहत आरण्य भवन में पौधारोपण

जयपुर। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान में जयपुर स्थित आरण्य भवन में गुरूवार को प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजीत ब​नर्जी व अन्य अधिकारियों ने पौधे  लगाए। 
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) अरिजीत ब​नर्जी नें कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान में इस मानसून में 7 करोड पौधौ का वितरण एवं रोपण के साथ—साथ 20 नगर वन एवं 33 लवकुश ​वाटिका सहित 80 हजार हेक्टेयर में पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत निरन्तर पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की पौधशालाओं से एक जुलाई से अब तक लगभग 80 लाख पौधे वितरित किये जा चुकें है। 
बनर्जी ने कहा कि पौधे लगाने की पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र का विस्तार करना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके और प्रदेश हराभरा हो सके। उन्होंने बताया कि हरियाली का सर्जन हर घर पौधारोपण के तहत प्रदेश नागरिक को एक पौधा मां के नाम लगाकर उसकी सुरक्षा करनी चाहिए ताकि हमारा प्रदेश हरियाला राजस्थान व समृद्व राजस्थान की संकल्पना साकार हो सके।  
मुख्‍य वन्‍य जीव प्रतिपालक पवन कुमार उपाध्‍याय , प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक, प्रशासन सुशिखा मेहरा एवं  अरण्य भवन तथा जयपुर मुख्यालय स्थित अन्य उच्‍च अधिकारीगण, राजस्‍थान वन सेवा के अधिकारीगण एवं कार्यरत अन्‍य संवर्गों के अधिकारीगण एवं कार्मिकों ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधे लगाए । इस कार्यक्रम में वन विभाग के मुख्यालय स्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया,साथ ही पौधरोपण कर अपनी भागीदारी निभाई। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट