कलक्टर ने कहा, किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो, सभी को मिलता रहे समुचित उपचार
प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमोत्तर पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर है, वह लगातार निरीक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रहे है की आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर परेशानी न आए। इसी क्रम में उन्होंने निरीक्षण कर विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं पर फीडबैक लेकर मरीजों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने विभिन्न वार्डों , साफ सफाई और शौचालय व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने मरीजों की संख्या, उपलब्ध उपकरणों और दवाइयों की उपलब्धता को लेकर भी पूछा और हर मरीज को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा की अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, सभी समुचित उपचार मिले। मौके पर पीएचसी के चिकित्सक और स्टाफ उपस्थित रहे।