सहकारिता मंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले में किया महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण

सहकारिता मंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले में किया महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण

जयपुर। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना एवं धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिले में विभिन्न महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया एवं लाभर्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये।  
 
श्री आंजना ने निंबाहेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। श्री आंजना ने लाभार्थियों से रूबरू होकर उन्हें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तुरंत दिलवाना है। राज्य सरकार हर तरह से आम आदमी को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है। महंगाई राहत कैम्पों को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

इसी क्रम में धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के आंवलहेड़ा में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, 100 यूनिट नि:शुल्क बिजली, कामधेनु बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, 2000 यूनिट कृषि बिल छूट, 500 रुपए में गैस सिलेंडर सहित सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी और कहा कि गरीबों एवं ग्रामीण कृषकों के लिए ये योजनाएं बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर श्री जाड़ावत ने जब लाभार्थियों को योजनाओं में लाभ के गारंटी कार्ड सौंपे तो कई लाभार्थी खुशी से भावविभोर हो उठे। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट