नीमच में दहाड़े राहुल गांधी बोले शर्म की बात है कि मप्र में कोई फैक्ट्री नहीं खुली
नीमच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमपी के नीमच में चुनावी रैली की है। रैली के दौरान भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने बीजेपी पर चोट किया है। भीड़ से उन्होंने सवाल किया है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो आपने देखा है। यहां चोरी की होड़ मची है। राहुल गांधी ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते हैं। छोटे व्यापारी और किसान रोजगार देते हैं। इनकी सरकार में इन पर आक्रमण हुआ है। आपको नोटबंदी से कोई फायदा हुआ है। नोटबंदी का फायदा हिंदुस्तान के अरबपतियों को हुआ है। अडानी देश के सारे एयरपोर्ट ले गए। किसान बिल के खिलाफ पूरे किसान खड़े हो गए।
शर्म की बात है, मध्यप्रदेश में कोई फैक्ट्री नहीं खुली
राहुल गांधी ने कहा कि ये मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते हैं। कभी मोबाइल या कैमरा के पीछे मेड इन मध्यप्रदेश देखा है। हमारी सरकार आने के बाद यहां के लाखों-करोड़ों युवा बेरोजगार नहीं रहे। चाइना में कोई युवा देखे कि मोबाइल पर मेड इन मध्य प्रदेश लिखा है। आपके 18 साल जाया हो गया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि वह झूठ बोलते हैं। यह शर्म की बात है, मध्यप्रदेश में कोई फैक्ट्री नहीं खुली है। उनके पास जीरो शर्म है।
हम किसानों के दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर देंगे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने पिछली बार किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था। हमने कर दिया। चुनाव के बाद गैस सिलेंडर मध्य प्रदेश में 500 रुपए हो जाएगा। हम किसानों के दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर देंगे। साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि एमपी में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी और सरकार बनाएगी।
एमपी में 53 अफसर सरकार चलाते हैं, उनमें से सिर्फ एक ओबीसी
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने जब से जातिगत जनगणना की बात शुरू की है, तब से नरेंद्र मोदी कहने लगे हैं कि भारत में सिर्फ एक जाति गरीब है। उन्होंने कहा कि जब मैं जनगणना की बात करता हूं तो नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं ओबीसी हूं। वह देश में सिर्फ इकलौते ओबीसी हैं। राहुल गांधी ने कहा कि एमपी में 53 अफसर सरकार चलाते हैं, उनमें से सिर्फ एक ओबीसी है।
छत्तीसगढ़ में चल रही कांग्रेस सरकार की योजनाओं का जिक्र किया
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि एमपी में कांग्रेस स्वीप करने जा रही है। भारी बहुमत के साथ हमारी सरकारी आएगी। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में चल रही कांग्रेस सरकार की योजनाओं का जिक्र किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने अपने मुख्यमंत्रियों को कह रहा है कि बीजेपी की सरकार ने जितने पैसे उद्योगपतियों को दिए हैं, हम उतने पैसे किसानों और मजदूरों को देंगे।