शहडोल के ब्यौहारी में राहुल गांधी की  आमसभा आज, भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने जोर आजमाइश

शहडोल के ब्यौहारी में राहुल गांधी की  आमसभा आज, भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने जोर आजमाइश

भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी शहडोल के ब्यौहारी में आमसभा को संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी ने आमसभा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। राहुल गांधी की ब्यौहारी में आयोजित आमसभा को लेकर कांग्रेस में उत्साह देखने मिल रहा है। उनकी यह सभा ने केवल शहडोल जिले की बल्कि उमरिया, सतना, रीवा और सीधी जिले की विधानसभाओं में भी कांग्रेस को को मजबूत करने की तैयारी है। ब्यौहारी से 50 किमी के दायरे में इन चारो जिलों की विधानसभाओं की सीमा जुडी हुई है। इन जिलो से भी बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी को सुनने पहुंचेगे। इसके साथ ही यहां के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में भी राहुल गांधी का दौरा जान फूंकने का काम करेगा।

कमलनाथ सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी 10 अक्टूबर को ब्यौहारी आएंगे। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी ब्यौहारी में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी तैयारी में जुटी है। मंच के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की नजर पूरी तैयारियों पर लगी हुई है।

सतना में उतरेंगे और वहां से हेलीकाप्टर से ब्यौहारी पहुंचेगे

राहुल गांधी 10 अक्टूबर को ब्यौहारी आएंगे। वह जबलपुर की वजाय सतना में उतरेंगे और वहां से हेलीकाप्टर से ब्यौहारी पहुंचेगे। दोनो ही राजनैतिक दलों की निगाहें विंध्य की सीटों पर टिकी हुई है। राजनीति के जानकारी राहुल गांधी के सतना से ब्यौहारी आगमन को लेकर कहीं न कहीं विंध्य की विधानसभा सीटों को प्रभावित करने के नजरिए से देख रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया है कि 10 अक्टूबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ब्यौहारी आगमन को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। शहडोल जिले के साथ ही उमरिया, अनूपपुर, रीवा, सीधी, सतना, कटनी, जबलपुर एवं अन्य जिलों से भी कार्यकर्ता राहुल गांधी की सभा में शामिल होंगे। राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर, जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता व जिला संगठन प्रभारी अजय अवस्थी ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

राजनैतिक दलों में हलचल तेज
विधानसभा चुनाव के पहले राजनैतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने दो माह पहले ही अपने दिग्गजों को मैदान में उतार दिया था। शहडोल संभाग की बात की जाए तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पिछले दो माह में तीन से चार बार दौरा हो चुका है। इसके अलावा कई दिग्गज यहां की 8 विधानसभाओं में मतदाताओं के बीच जगह बनाने दौरे कर चुके हैं। कांग्रेस ने राहुंल गांधी के दौरे के साथ शहडोल संभाग में शुरुआत कर रही है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट