राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट- 2026, मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल जेईसीसी, सीतापुरा पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा
एआई एमएल पॉलिसी-2026 होगी लॉन्च
जयपुर। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने शुक्रवार को राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 के कार्यक्रम स्थल जेईसीसी सीतापुरा, जयपुर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य समारोह एवं विभिन्न सत्रों के लिए निर्धारित हॉल सहित सम्पूर्ण आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने समस्त संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर समिट के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को निश्चित समयावधि में पूरा कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जाए।
मुख्य सचिव ने बताया कि डिजिफेस्ट में 6 जनवरी को राजस्थान रीजनल एआई इम्पेक्ट कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान एआई/एमएल पॉलिसी-2026 को लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप डिजिफेस्ट को भव्य स्वरूप देने की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्थान में पहली बार बड़े स्तर पर आयोजित होने जा रहे इस समिट में शामिल होने वाले 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि डिजिफेस्ट में 1200 से अधिक ग्लोबल कम्पनियों के फाउण्डर, सीईओ व निवेशकों सहित 20 से अधिक यूनिकॉर्न/सूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के फाउण्डर शामिल होंगे। साथ ही, समिट में आयोजित हो रहे विभिन्न सत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।
श्रीनिवास ने कहा कि समिट में फ्रंटियर टेक्नोलॉजी, यूज ऑफ एआई सहित विभिन्न विषयों की प्रभावी जानकारी से सुशासन में तकनीक के प्रयोग में बढ़ोतरी होगी और प्रदेश में सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योर टेक्नोलॉजी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि डिजिफेस्ट के माध्यम से राजस्थान, आईटी सेक्टर के मेजर इंवेस्टर्स को आकर्षित करने में सफल रहेगा। साथ ही, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की राजस्थान को एक डिजिटल फ्रेंडली इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन रूप में विकसित करने की परिकल्पना को भी साकार किया जा सकेगा।
शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि आयोजन स्थल पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में राजस्थान एवीजीसी-एक्सआर पॉलिसी लाई गई। इसी दिशा में कार्य करते हुए इस समिट में फिल्म फेस्ट, कॉमिकॉन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनसे प्रदेश को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी तथा निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकेंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि विभिन्न सत्रों के जरिए युवा उद्यमियों और स्टार्टअप्स को ई-कॉमर्स, प्रोपटेक, हेल्थटेक, एवीजीसी-एक्सआर, एग्रीटेक, फिनटेक, मीडियाटेक, स्पोर्ट्सटेक, एआई/एमएल और डीपटेक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विशेषज्ञ संबंधित क्षेत्र की जानकारीयां साझा करेंगे। साथ ही, डिजिफेस्ट के माध्यम से प्रदेश के विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों के छात्रों को एआई के समुचित उपयोग के अवसर तथा ग्लोबल एक्सपोजर भी मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राजस्थान के स्टार्टअप्स को फंडिंग और मेंटरिंग का वैश्विक मंच उपलब्ध कराने के लिए जयपुर के जेईसीसी में 4 से 6 जनवरी तक ‘राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026’ का आयोजन होने जा रहा है। इस समिट के माध्यम से राजस्थान के स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। समिट में देश व राज्य के स्टार्टअप्स, निवेशक, युवा उद्यमी, आई.टी. प्रोफेशनल्स, शिक्षण संस्थान एवं स्टूडेंट्स सहित कई राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी तथा उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल होंगे। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
bhavtarini.com@gmail.com

