राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 जयपुर का पहला कॉमिक कॉन रविवार से होगा शुरू
जयपुर। जेईसीसी, सीतापुरा में 4 से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाले राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट—2026 के माध्यम से जयपुर अपने सांस्कृतिक कैलेंडर में एक ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को तैयार है। पहला जयपुर कॉमिक कॉन रविवार, 4 जनवरी से शुरू हो रहा है। राजस्थान सरकार की एवीजीसी नीति के तहत आयोजित यह आयोजन राज्य की बढ़ती एनिमेशन, गेमिंग और क्रिएटिव इंडस्ट्रीज का प्रमुख प्रदर्शन होगा। यह आयोजन राजस्थान डिजिफेस्ट के साईडलाइन हो रहा है, जो पॉप कल्चर और प्रोफेशनल अवसरों के बीच की खाई को पाटने का लक्ष्य रखता है।
पहले दिन के मुख्य आयोजन
'मेन स्टेज' फेस्टिवल का केंद्र बिंदु होगा, जिसमें कई गतिविधियां आयोजित होंगी—
— अंतरराष्ट्रीय स्पॉटलाइट (दोपहर 1:45 बजे): आइजनर नामांकित और न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलिंग कॉमिक बुक आर्टिस्ट यानिक पैक्वेट (बैटमैन, वंडर वुमन और स्वैंप थिंग पर अपने प्रतिष्ठित कार्यों के लिए प्रसिद्ध) "क्रिएटर्स एक्रॉस कंटिनेंट्स" सेशन में हेडलाइन करेंगे।
— राजस्थान क्रिएटर सर्कल (दोपहर 1:15 बजे): स्थानीय प्रतिभाओं को समर्पित विशेष पैनल, जिसमें राजस्थान के डिजिटल इलस्ट्रेटर्स और स्टोरीटेलर्स के लिए पसंदीदा हब बनने की प्रक्रिया, लक्ष्य और उपलब्धियों पर विमर्श किया जाएगा।
— संगीत और कॉमेडी शो: दोपहर में फैन-फेवरेट बैंड गीक फ्रूट का लाइव परफॉर्मेंस (दोपहर 3:00 बजे), इसके बाद इंदर सहानी का कॉमेडी सेट (दोपहर 3:30 बजे)।
— कोस्प्ले चैंपियनशिप (शाम 4:15 बजे): इंडियन चैंपियनशिप ऑफ कोस्प्ले (जयपुर क्वालिफायर) रविवार से शुरू, जहां फैंस शहर का प्रतिनिधित्व करने के लिए नेशनल फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
—विशेष अनुभव: क्रंचीरोल (एनीमे) और अमर चित्र कथा के विशेष सेशन्स के साथ-साथ मारुति सुजुकी एरीना इंटरएक्टिव जोन भी होंगे।
क्रिएटिव इकोनॉमी के लिए मंच
आईस्टार्ट राजस्थान कार्यक्रम और डिजिफेस्ट के सहयोग से आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों को स्थानीय स्टार्टअप्स के साथ जोड़ेगा । राज्य सरकार एवीजीसी—एक्सआर (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स तथा एक्सटेंडेड रियलिटी) सेक्टर को युवा रोजगार का महत्वपूर्ण चालक बनाने के लिए सक्रिय रूप से प्रोत्साहन दे रही है।
bhavtarini.com@gmail.com

