कोरोना वारियर्स एवं समाजसेवियों का किया गया सम्मान
कोरोना वारियर्स एवं समाजसेवियों का किया गया सम्मान
साप्ताहिक समाचार पत्र मंडला दर्पण के दो साल पूर्ण होने पर हुआ आयोजन
मंडला - गत दिवस झंकार भवन में कोरोना वारियर्स एवं समाजसेवियों के सम्मान में मंडला दर्पण द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साप्ताहिक समाचार पत्र मंडला दर्पण द्वारा यह कार्यक्रम अखबार के दो साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, कांग्रेस जिला अध्यक्ष एड. राकेश तिवारी, नगर अध्यक्ष अनुराग बिट्टू चौरसिया, पूर्व नगर अध्यक्ष जयदत्त झा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिलाध्यक्ष कमलेश तेकाम, संभागीय महासचिव राधेश्याम ककोड़िया, वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्रजीत भण्डारी, पीएल डोंगरे, पारस इसरानी मंच पर उपस्थिति थे।
इस अवसर पर जिले की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। आयोजकों में शामिल आलोक जैन, सीमा मरावी, शंभू प्रसाद शुक्ला, ओम प्रकाश बरमैया ने बताया कि इस सम्मान समारोह में जिले की विभिन्न विधाओं व् समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वालों को सम्मानित किया गया। इसमें जिले में उभरती कलाकार आर्या सोमेश शुक्ला, गायन में अवनी वर्मा, वुशू खिलाड़ी पूर्णिमा रजक, गौ सेवक दिलीप चंद्रौल, रेणु कछवाहा, नीरज अग्रवाल, उमा यादव, सुनील कुमार मिश्रा, इन्द्रेश खरया, जाकिर भाईजान, रंजीत कछवाहा, किशोर कछवाहा, अजय खोत, मधुर अग्रवाल, गुड्डू सिंधिया, सुचि उपाध्याय, अवनी वर्मा, अखिलेश उपाध्याय, सालिनी सुनेहरी, मधु तिवारी, पारस असरानी, बाल सिंह ठाकुर, नंदराम बैगा, मंजू कछवाहा, प्रिया पाठक, दीपा श्रीवास, पुष्पा ज्योतिथि, आशीष सेठ आदि को सम्मानित किया गया।
कोरोनाकाल में मोबाइल एसोसिएशन द्वारा की गई जरूरतमंदों की मदद के लिए आकाश क्षत्री को सम्मानित किया गया। नगर में फुटबॉल के खिलाडियों को तैयार करने व फुटबॉल की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेल को बढ़ावा देने के लिए पंकज उसराठे को सम्मानित किया गया। नगर के एक मात्र स्टेडियम को केवल खेलों तक सीमित रखने व अन्य गतिविधियों को प्रतिबंधित कराने की वैधानिक लड़ाई लड़ने और नगर में खेल व खिलाडियों को निरंतर हर तरह से सहयोग करने के लिए शैलेष दुबे व समीर बाजपेयी को सम्मानित किया गया। जिले के वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत मिश्रा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित शक्ति पटेल व राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित अखिलेश उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्व. संतोष तिवारी, स्व. सलिल राय, स्व. मदन पराते को दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंच संचालन नीरज अग्रवाल ने किया। आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश बरमैया ने किया।