वारदात को अंजाम देने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े सुपारी किलर 

वारदात को अंजाम देने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े सुपारी किलर 

वारदात को अंजाम देने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े सुपारी किलर 

डेढ़ लाख रूपये में ली थी शराब व्यवसाई की हत्या की सुपारी    

पुलिस की तत्परता के चलते नहीं हो सकी कोई वारदात       

        

मंडला - अमूमन शांत समझे जाने वाले मंडला नगर में भी अब सुपारी किलर दस्तक देने लगे है। सुपारी लेकर एक व्यक्ति को मारने दो लोग मंडला पहुंचे। ये अपने शिकार तक पहुँचते इससे पहले ही पुलिस इन तक पहुँच गई और इन्हे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत ने फ़ोन पर मिली जानकारी के आधार पर अपने अधीनस्थ अमले को एक्टिव मोड़ में लगा दिया। पुलिस टीम साइबर सेल से मिले इनपुट के आधार पर काम पर जुट गई। SDOP मंडला ने भी सक्रियता के साथ संभाल लिया और जल्द ही अपने पैनी नज़रों से संदेह के आधार पर आरोपी तक पहुँच गए। और फिर हुआ पूरी कहानी का खुलसा। पुलिस अधीक्षक ने पूरी घटना की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर दी। 

पुलिस ने अपने प्रेस नोट में बताया कि दिनांक 10/12/2021 को फरियादी पवन सचान पिता स्व. के.एल. सचान द्वारा सूचना दी गयी कि मेरे ठेके मे काम करने वाले कर्मचारी विकल्प चौरसिया को संदीप सिंह एवं बाबू द्वारा धमकी भरे फोन किये जा रहे है। जिस पर से थाना कोतवाली मंडला मे अप.क्रं. 581/2021 धारा 294, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रार्थी द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नि के नाम से नैनपुर शराब का ठेका है। जिसकी संचालन एवं कार्य की देखरेख मेरे द्वारा की जाती है। विगत दिवस दिनांक 07-12-2021 को संदीप सिंह का ग्राम हिरदेनगर में गांव वालों के साथ झगडा हुआ, जिसके कारण संदीप सिंह पर हिरदेनगर चौकी पर अपराध कायम हुआ। संदीप सिंह व्दारा उक्त झगडे को लेकर मेरे ऊपर शक पर से बदला लेने की नियत से मुझे एवं मेरे कर्मचारियो को जान से मारने की धमकी देने लगा।              

उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा अनु.अधि. मंडला एवं कोतवाली टीआई मंडला को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। घटना एवं आरोपियो के संबंध मे पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं अन्य लोगो से जानकारी प्राप्त की गयी।  दौराने विवेचना सायबर सेल से प्राप्त जानकारी एवं मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी बाबू बजाज विशाल ढाबा के पास अपने एक अन्य साथी के साथ देखा गया है। पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकडा तो पहला व्यक्ति ने अपना नाम बाबू उर्फ राजेश बजाज पिता ढालूमल बजाज उम्र 25 साल निवासी पोस्टआफिस के सामने मेनरोड रघुनाथगंज कटनी बताया। बाबू उर्फ राजेश बजाज ने पुलिस को बताया कि यह मेरा दूसरा साथी विशाल चौधरी है। हम दोनो की संदीप सिंह पिता स्व. प्रयागराज सिंह निवासी मंडला से 1,50,000 रूपये में पवन उर्फ पप्पू सचान को जान से मारने की डील हुई है। साथी का नाम विशाल चौधरी पिता भजनलाल चौधरी निवासी कविता अगरबत्ती के बाजू मे शांतिनगर गोहलपुर थाना गोहलपुर जिला जबलपुर बताया। 

दोनो की जामा तलाशी मे आरोपी बाबू उर्फ राजेश के कब्जे से एक खटकानुमा चाकू तथा विशाल चौधरी के कब्जे से कमर मे खौचे हुये एक बकानुमा तलवार तथा लोवर की जेब से एक उस्तरा जब्त किया गया। दोनो ने पूछताछ पर 1,50,000 रूपये की डीलिंग संदीप सिंह पिता स्व. प्रयागराज सिंह निवासी मंडला से होना बताते हुये धारदार हथियार लेकर पप्पू उर्फ पवन सचान की हत्या करने हेतु मंडला आना बताया।  आरोपी बाबू उर्फ राजेश बजाज की होंडा एक्टिवा गाडी नं.  MP 20 SM 1283 मय डिग्गी मे रखे एक लोहे के बका के जप्त की गयी। दोनो आरोपीगणों को रिमांड मे माननीय न्यायालय पेश किया गया है।     
     
सराहनीय योगदान - 
उक्त कार्यवाही  अनु.अधि.पु. अश्विनी कुमार के नेतृत्व में कोतवाली टीआई. आशीष कुमार धुर्वे, उप निरीक्षक अमित शर्मा, सउनि. गुलजार मार्को, आर. अमित गरयार, सुंदर भलावी, रामचंद्र, विवेकराज पांडे, तथा सायबर आर. सुरेश भेटेरे द्वारा की गई।