27 से भोपाल गैस त्रासदी सहित कई मामलों की सुनवाई का SC में होगा लाइव-प्रसारण

27 से भोपाल गैस त्रासदी सहित कई मामलों की सुनवाई का SC में होगा लाइव-प्रसारण

नई दिल्ली, अगर आप सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही देखना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। 27 सितंबर, मंगलवार से सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ की सभी सुनवाई का लाइव-प्रसारण किया जाएगा। इससे पहले भारत के 48वें सीजेआई एनवी रमना के कार्यकाल के अंतिम दिन उनकी अध्यक्षता वाली सेरेमोनियल बेंच की कार्रवाई का लाइव प्रसारण किया गया था। भारत के मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने पूर्ण अदालत की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सभी न्यायाधीशों ने सार्वजनिक व संवैधानिक महत्व के मामलों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग करने पर सहमति जताई।

इसे भी देखें

बदलेगी भारतीय सेना की वर्दी, हटेंगे गुलामी के निशान

इंदिरा जयसिंह ने लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने का अनुरोध किया था

दरअसल वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने पिछले हफ्ते सीजेआई उदय उमेश ललित व उनके साथी न्यायाधीशों को पत्र लिखकर सार्वजनिक व संवैधानिक महत्व के मामलों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने का अनुरोध किया था। वहीं इससे पहले सितंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत न्याय तक पहुंचने के अधिकार के तहत अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की घोषणा की थी।

इसे भी देखें

11 मसाला फसलों की खेती पर सरकार देगी अनुदान, जानें पूरी प्रक्रिया और करें आवेदन

कई मामलों की सुनवाई का होगा लाइव-प्रसारण
एक रिपोर्ट के अनुसार आरक्षण , धार्मिक प्रथा, साल 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी सहित अन्य सार्वजनिक व संवैधानिक महत्व के मामलों की कार्यवाही का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिससे लोगों से जुड़े मुद्दों की सुनवाई के दौरान आम लोग सीधे सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई देख पाएंगे। इससे उन छात्रों को भी फायदा होगा, जो वकालत कर रहे हैं या करना चाहते हैं।

इसे भी देखें

पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी बने रतन टाटा

मप्र सहित कई राज्य के हाईकोर्ट करते हैं लाइव-प्रसारण
गुजरात, उड़ीसा, कर्नाटक, झारखंड, पटना और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट अपने यूट्यूब चैनलों के माध्यम से कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट की कार्यवाही को लाइव-स्ट्रीम करने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करने पर काम किया जा रहा है, जिसके बाद न्यायपालिका से जुड़ी जानकारियां और कोर्ट की लाइव स्ट्रीम देखना आसान हो जाएगा।

इसे भी देखें

श्रद्धा और विज्ञान का यह एक अद्भुत मेल है पितृपक्ष, जानिए वैज्ञानिक महत्व

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट.