एसपी के शिक्षक पिता को किया सस्पेंड, अब कृषि मंत्री की सास सरकारी तीर्थ यात्रा पर, कांग्रेस ने उठाया सवाल

एसपी के शिक्षक पिता को किया सस्पेंड, अब कृषि मंत्री की सास सरकारी तीर्थ यात्रा पर, कांग्रेस ने उठाया सवाल

मुरैना एसपी के शिक्षक पिता को सस्पेंड कर दिया

भोपाल। प्रदेश सरकार ने बुजुर्गोँ के लिए एक बार फिर तीर्थ यात्रा शुरू कर दी है। रविवार को हरदा से रवाना हुई तीर्थ यात्रा में कृषि मंत्री कमल पटेल की सास समेत अन्य ससुराली भी यात्रा पर निकले हैं। मंत्री खुद उन्हें रवाना करने के लिए पहुंचे। इसके बाद से सवाल उठना शुरू हो गए हैं। पिछले हफ्ते ही सतना कलेक्टर ने मुरैना एसपी के शिक्षक पिता को आयकर दाता होने के बावजूद मुफ्त की तीर्थ यात्रा में शामिल होने पर निलंबित कर दिया था।

कांग्रेस के पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने ने आरोप लगाया कि कृषि मंत्री कमल पटेल की सास और करीबी रिश्तेदार तीर्थ दर्शन योजना के हितग्राही के तौर पर सरकारी खर्चे पर यात्रा करने गए हैं। रेलवे स्टेशन पर मंत्री ने अपनी सास और बाकी यात्रियों को ट्रेन में बैठाकर रवाना किया। 

अब मंत्री पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए: रामकिशोर दोगने 
मंत्री कमल पटेल आप जनता की सेवा के लिए चुने गए हैं। लेकिन वे अपने परिवार के लोगों को तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। एक एसपी के पिता तीर्थ यात्रा पर चले गए तो उन्हें सस्पेंड कर दिया। अब मंत्री पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिस प्रकार एसपी के पिता पर कार्रवाई की, ऐसे ही मंत्री पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट