शिवराज—कैलाश की जुगलबंदी, खूब लगे ठहाके
भुट्टा पार्टी में अविस्मरणीय क्षण।@ChouhanShivraj @KailashOnline pic.twitter.com/HKPRsc4A4k
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) August 11, 2021
भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भोपाल प्रवास सियासी चर्चा के केंद्र में रहा। सुबह से दोपहर शाम तक राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों से मुलाकात के बाद शाम को विधानसभा परिसर में भुट्टा पार्टी चर्चा में रही। पार्टी में बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ खूब जुगलबंदी की। इस दौरान दोनों ने गानों पर जमकर झूमा। यहां मौजूद लोगों ने खूब ठहाके भी लगाए।