मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हीरालाल अलावा, राहुल गांधी से मांगा समय

मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हीरालाल अलावा, राहुल गांधी से मांगा समय

भोपाल 
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में 28 कबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली. इसके बाद विधायकों के असंतुष्ट होने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में जयस के हीरालाल अलावा की भी नाराजगी सामने आई है. जानकारी के अनुसार उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है. 

दरअसल, हीरालाल अलावा मंत्री न बनने से नाराज बताए जा रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के लिए समय मांगा है. हीरालाल अलावा ने न्यूज़ 18 से की बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने सरकार में शामिल करने का वायदा किया था. राहुल से मुलाकात के बाद वे आगे की रणनीति तय करेंगे.

बता दें कि हीरालाल अलावा ने धार जिले की मनावर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता है. इससे पहेल भी उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था, 'जयस ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है. वादे के मुताबिक जयस की भागीदारी सरकार में होनी चाहिए. जयस को अनदेखा करना कांग्रेस बड़ी भूल होगी.'

इससे पहले जयस के अध्यक्ष और कांग्रेस से विधायक हीरा अलावा ने गुरुवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग की है. पेशे से डॉक्टर अलावा ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री बनाए जाने की मांग की थी. अलावा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा था कि संगठन की उम्मीद है कि जयस को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए.