शिवराज ने ब्रिटेन से वाग्देवी की प्रतिमा भोजशाला लाने का किया वादा

ब्रिटेन में हिंदू पीएम बनने से शिवराज को जगी उम्मीद
भोपाल। मध्यप्रदेश की सत्ता पाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मालवा निमाड़ की 66 सीटों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। महाकाल लोक के लोकार्पण के जरिए उज्जैन जिले सहित आसपास के जिलों के वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश की। अब वाग्देवी की प्रतिमा लाने का एलान कर धार जिले की छह सीटों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब देखना है कि प्रदेश सरकार इस घोषणा को विधानसभा चुनाव के पहले पूरा करने में सफल होती है या नहीं।
डेली कालेज के यंग थिंकर कॉन्क्लेव में शामिल होने पहुंचे
सीएम शिवराज सिंह चौहान डेली कालेज के यंग थिंकर कॉन्क्लेव में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, इग्लैंड से वाग्देवी की प्रतिमा भारत फिर से लाई जाएगी। इसके लिए हम प्रयास शुरू कर रहे हैं। दरअसल, इस आयोजन में अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में वाग्देवी की प्रतिमा की प्रतिकृति दी गई, जिसे देखने के बाद सीएम ने यह बयान दिया।
इसे भी देखें
पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को मिल रही 90% की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
उनके इस बयान के राजनीति मायने भी निकाले जा रहे हैं, क्योंकि धार जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान हुआ था। यहां की छह सीटों में से बीजेपी के खाते में एक ही सीट मिल पाई थी। बाद में उपचुनाव में बदनावर सीट बीजेपी में शामिल होने के बाद फिर राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने जीती थी।
इसे भी देखें
सबसे भारी राकेट इंजन का ISRO ने किया परीक्षण, चार टन श्रेणी के उपग्रह को भेजने में सक्षम
हिन्दू वोट बैंक को मजबूत करने की कवायद
सीएम की इस घोषणा से हिन्दू वोट बैंक को मजबूत करने की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि (लंदन के संग्रहालय में रखी) वाग्देवी की प्रतिमा को भारत वापस लाने की पहल प्रभावी ढंग से प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध और दुनिया के अन्य टकरावों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विश्व शांति की राह वसुधैव कुटुम्बकम (पूरा विश्व एक ही परिवार है) की भारतीय अवधारणा में निहित है।
इसे भी देखें
गुजरात में भाजपा का चुनावी दांव, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कमेटी गठित करने को मंजूरी
अंग्रेज वाग्देवी की प्रतिमा को इग्लैंड लेकर चले गए थे
साल 1875 में हुई खुदाई में वाग्देवी की प्रतिमा भोजशाला की खुदाई में मिली थी। बाद में अंग्रेज इस प्रतिमा को इग्लैंड लेकर चले गए थे। भोजशाला में हर साल वसंत पंचमी को पूजा होती है। कई बार संत समाज भी इस प्रतिमा को फिर भारत लाने की मांग कर चुका है, लेकिन इस दिशा में कभी ठोस प्रयास नहीं किए गए। भोजशाला में कई बार शुक्रवार को बसंत पंचमी आने के कारण तनाव पूर्ण स्थिति भी बन चुकी है। क्योंकि यहां मुस्लिम समाज नमाज के लोग नमाज भी पढऩे आते हैं।