दिल्ली में दहाडे शिवराज, बोले-अरविंद केजरीवाल भ्रष्टबीज हैं

दिल्ली में दहाडे शिवराज, बोले-अरविंद केजरीवाल भ्रष्टबीज हैं

भोपाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी के लिए प्रचार किया। शिवराज ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दुर्गा सप्तशती में एक राक्षस रक्तबीज था, युद्ध में जहां-जहां उसका खून गिरता था, उस खून की एक बूंद से और एक रक्तबीज पैदा हो जाया करता था। लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल तो भ्रष्टबीज हैं, जहां-जहां उनकी पार्टी जीतती है, वहां-वहां भ्रष्टाचार का तंत्र ही खड़ा हो जाया करता है।

उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन की उपज केजरीवाल ने केजरीवाल ने दिल्ली को कितना लूटा, कोई कल्पना नहीं कर सकता। शिवराज ने दिल्ली में दो लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। वे उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आयोजित दलित महासम्मेलन में शामिल हुए और चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।

कांग्रेस ने देश का इतिहास गलत पढ़ाया

शिवराज सिंह ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को प्रणाम करता हूं कि उन्होंने धारा-370 को समाप्त करके देश से दो निशान, दो विधान, दो प्रधान हटा दिए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस सबसे पहले उन्होंने हमारे शहीदों का अपमान किया। इस देश का इतिहास भी गलत पढ़ाया। हमको पढ़ाया गया कि हिंदुस्तान को आजादी महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा ने दिलाई। मैं बापू जी के योगदान को अस्वीकार नहीं करता, लेकिन कांग्रेसी भूल गए महारानी लक्ष्मी बाई को, भूल गए तात्या टोपे को, नाना साहब पेशवा को, वासुदेव बलवंत खड़गे को, अमर शहीद कुंवर सिंह को, लाला लाजपत राय को, लोकमान्य तिलक को, खुदीराम बोस को, अमर शहीद उधम सिंह को, शहीदे आजम भगत सिंह को, चंद्रशेखर आजाद को, सुखदेव को, राजगुरु को, दुर्गा भाभी को, अशफाक उल्लाह खान को, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को, वीर सावरकर को। कांग्रेस ने ये पाप किया है।

इंडी गठबंधन के प्रधानमंत्री को लेकर खड़ा किया सवाल

शिवराज ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तीन चीजें देखी जाती हैं। पहला, प्रधानमंत्री कौन है, दूसरा पार्टी कौन सी है और तीसरा उम्मीदवार कौन है। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री तो तय हैं नरेंद्र मोदी। मोदी जी अभी भी हमारे प्रधानमंत्री हैं और रहेंगे, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन बताए कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि आयोध्या में दिव्य और भव्य राममंदिर का निर्माण हुआ, पूरा देश आनंद उत्सव में डूबा हुआ था, लेकिन केवल एक पार्टी कांग्रेस रो रही थी। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में अद्भुत काम किए हैं। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट