कोर्ट से संजय राउत को झटका, नहीं मिली राहत

कोर्ट से संजय राउत को झटका, नहीं मिली राहत

मुंबई, मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत अर्जी पर आज मुंबई की विशेष पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आरोप है कि राउत इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड है। इस दौरान संजय राउत इस सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहे।

कोर्ट ने संजय राउत की जमानत अर्जी पर सुनवाई 10 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है। शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर विशेष पीएमएलए कोर्ट ने सुनवाई की। राउत के वकील ने जमानत पर अपनी दलीलें पूरी की, जबकि ईडी अगली तारीख पर बहस करेगी. 1,034 करोड़ के पात्रा चॉल घोटाला मामले में संजय राउत ईडी की कस्टडी में है।

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट.