राजस्थान राज्यसभा चुनाव में सुभाष चंद्रा की एंट्री, चौथी सीट पर मुकाबला दिलचस्प

राजस्थान राज्यसभा चुनाव में सुभाष चंद्रा की एंट्री, चौथी सीट पर मुकाबला दिलचस्प

सकते में कांग्रेस, फंस सकती है तीसरी सीट, जानें जीत का समीकरण

जयपुर, राजस्थान में सुभाष चंद्रा की एंट्री से राज्यसभा चुनाव ने रोचक मोड ले लिया है। उन्होंने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा है और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने भी उनका समर्थन किया है। वे चौथी सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं जिस पर कांग्रेस ने अपने तीसरे उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को उतारा है।

चौथी सीट पर मुकाबला दिलचस्प

चंद्रा की एंट्री से अब चौथी सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस ने तीन और बीजेपी ने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा पहले ही कर दी थी।

राजस्थान में राज्यसभा के लिए चार सीटें हैं, जिनमें से दो कांग्रेस और तीसरी बीजेपी आसानी से जीत जाएगी। वहीं, अब चौथी सीट पर मुकाबला होना है। विधानसभा में 200 सीटें हैं और हर राज्यसभा उम्मीदवार को 41 वोट की आवश्यकता होती है।

बीजेपी के पास 71 विधायक 
बीजेपी के पास 71 विधायक हैं। भारतीय जनता पार्टी के पास अपना उम्मीदवार जिताने के बाद चौथी सीट के लिए 30 वोट बचते हैं, इसलिए उसे 11 और वोटों की जरूरत होगी। वहीं, कांग्रेस के पास 108 विधायक हैं और अपने दो उम्मीदवार जिताने के बाद उसके पास 26 वोट बचेंगे, इसलिए उसे चौथी सीट के लिए 15 और वोटों की आवश्यकता होगी।

चौथी सीट के लिए निर्दलीयों पर भरोसा 
बीजेपी और कांग्रेस के अलावा, प्रदेश की विधानसभा में 13 निर्दलीय, 3 आरएलपी, 2 बीटीपी, दो माकपा और एक आरएलडी विधायक है। जहां, चौथी सीट के लिए बीजेपी निर्दलीयों पर भरोसा कर रही है। वहीं, कांग्रेस 11 निर्दलियों, 2 सीपीएम और 1 आरएलडी पर निर्भर है।

हमारे तीनों उम्मीदवार जीतेंगे: अशोक गहलोत 
राज्यसभा चुनाव में सुभाष चंद्रा की एंट्री को लकेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “हमारे तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। बीजेपी ने सुभाष चंद्रा को मैदान में उतारा है। वह जानते हैं कि उनके पास पूरे वोट नहीं, तो वे और क्या करेंगे। वे खरीद-फरोख्त करेंगे और राज्य का माहौल खराब करेंगे।”

कांग्रेस के तीन उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी हैं, जबकि बीजेपी की तरफ से वसुंधरा कैबिनेट में मंत्री रहे और पूर्व विधायक घनश्याम तिवारी उम्मीदवार हैं।