केंद्र व राज्य सरकार खेल सुविधाओं को बढ़ाने एवं खिलाड़ियों को बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है: वन एवं पर्यावरण मंत्री

केंद्र व राज्य सरकार खेल सुविधाओं को बढ़ाने एवं खिलाड़ियों को बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है: वन एवं पर्यावरण मंत्री

जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर में रविवार को युवा खेल विकास समिति राजस्थान क्रीडा भारती के द्वारा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित 13वां युवा खेल सप्ताह के समापन समारोह की अध्यक्षता की। वन मंत्री ने मुख्य अतिथि ओलम्पिक मेडलिस्ट देवेन्द्र झांझड़िया के साथ विजेता खिलाडियों एवं खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। 

वन राज्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए देश में अब बेहतरीन कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि अलवर जिले में अलवर सांसद खेल उत्सव एवं अलवर टाइगर मैराथन के माध्यम से अलवर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने जिले में न केवल बेहतरीन खेल माहौल तैयार किया है, बल्कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के साथ खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से इजाफा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलवर में 8 करोड़ रूपये की लागत से पीएम नवीन स्कूल में हॉकी का एस्ट्रॉट्रफ जल्द बनेगा। इसी प्रकार अलवर स्टेडियम में 7.5 करोड़ रूपये की लागत से सिंथेटिक ट्रेक की शीघ्र सौगात मिलेगी। खैरथल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉकी एकेडमी बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी संसाधन मुहैया कराये जायेंगे। उन्होंने आयोजकों की मांग पर खिलाड़ियों को निःशुल्क सरिस्का भ्रमण कराने की घोषणा की। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओलम्पिक मेडलिस्ट देवेन्द्र झांझड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों के लिए जिस प्रकार कार्य हो रहा है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंत्र देते हुए कहा कि पूर्ण निष्ठा एवं अनुशासन के साथ निरन्तर तैयारी करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जंक फूड, चाय व सोशल मीडिया से दूरी बनाएं। उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ी बनने के लिए खेल भावना की भी महती आवश्यकता रहती है। उन्होंने वन राज्यमंत्री संजय शर्मा के प्रतिदिन एक पेड़ लगाने के संकल्प को सभी के लिए प्रेरणास्पद बताया। 
 
युवा खेल विकास समिति के सचिव रजनीश जैमन ने युवा खेल विकास समिति के द्वारा 13वें युवा खेल सप्ताह के दौरान आयोजित कराए गए 34 प्रकार के खेलों एवं समिति के द्वारा निरन्तर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए खेल प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के संबंध में प्रतिवेदन के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान की। 

समारोह में अतिथियों के द्वारा युवा खेल विकास समिति की ओर से पहली बार शुरू किए गए मत्स्य गुरू द्रोणाचार्य अवार्ड से स्केटिंग के प्रशिक्षक चंद्रमोहन को 5100 रूपये के चेक एवं प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया एवं मत्स्य खेल रत्न अवार्ड से पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी दीपक शर्मा एवं खो-खो के खिलाड़ी भूपेन्द्र सिंह को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही खेल सप्ताह के दौरान विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट सम्मानित किया। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। 

इस दौरान युवा खेल विकास समिति राजस्थान के अध्यक्ष कैलाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधी उपस्थित रहे।